Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर अखबार की दो कटिंग्स शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के बीच आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कांग्रेस की प्रशंसा की है.

उपरोक्त X पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें.
ऐसे ही अन्य पोस्ट्स यहां (आर्काइव लिंक) और यहां (आर्काइव लिंक) देखे जा सकते हैं.
लोकसभा चुनावों के बीच आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा कांग्रेस की प्रशंसा के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘RSS प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि आजादी की लडाई में कांग्रेस का बड़ा योगदान रहा है’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह खबर साल 2018 की है.

NDTV, ABP News, India TV तथा पत्रिका द्वारा साल 2018 के सितंबर माह में प्रकाशित लेखों के अनुसार, मोहन भागवत ने ‘भविष्य का भारत : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण’ नामक संगोष्ठी के दौरान देश की आजादी में कांग्रेस के योगदान की बात की थी. उक्त कार्यक्रम का पूरा वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
बता दें कि इसी संगोष्ठी के दौरान आरएसएस प्रमुख ने संघ द्वारा राजनीतिक दलों के समर्थन को लेकर पूछे गए प्रश्न का भी जवाब दिया था. अपने जवाब ने संघ प्रमुख ने कहा था कि संस्था किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करती है. हालांकि, भाजपा के संगठन महामंत्री या राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के संघ की पृष्ठिभूमि से होने की अनिवार्यता को लेकर भागवत ने कहा था कि जो हमसे संगठन मंत्री की मांग करता है, हम उसे देते हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि लोकसभा चुनावों के बीच आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा कांग्रेस की प्रशंसा के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह बयान साल 2018 में दिया था.
Our Sources
Media reports published in September 2018
YouTube videos published by RSS & Rashtroday
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 15, 2025
Raushan Thakur
November 10, 2025
Runjay Kumar
November 7, 2025