Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मंच पर मौजूद थे। वायरल तस्वीर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नज़र आ रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आम आदमी पार्टी के शपथ समारोह मे RSS के मोहन भागवत का आना ये रिश्ता क्या कहलाता है.’
उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं।
दरअसल, पंजाब में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा की 117 सीटों में 92 पर जीत दर्ज की। बीते 16 मार्च को भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं 19 मार्च को आप के 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कई बार ‘आप’ पर आरोप लगे कि पार्टी आरएसएस की ‘बी’ टीम है। वहीं, सोशल मीडिया पर 8 सेकंड की एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया गया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को जनसंघ परिवार का बता रहे हैं और पैदाइशी भाजपाई होने का दावा कर रहे हैं। Newschecker की पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला था, जिसका फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मंच पर मौजूद थे।
वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें न्यूज एजेंसी यूएनआई द्वारा 19 मार्च 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट में 10 मंत्री शामिल हुए। इन मंत्रियों को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल राजपुरोहित ने चंडीगढ़ स्थित राजभवन में पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई। बतौर रिपोर्ट, इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय और पंजाब के प्रोटेम स्पीकर इंद्रबीर सिंह निज्जर भी मौजूद रहें।
यूएनआई द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर संलग्न है। यूएनआई द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा इस कार्यक्रम में शिरकत किए जाने का कोई जिक्र नहीं है।
पड़ताल के दौरान हमें हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय द्वारा 19 मार्च 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट के मुताबिक, ‘आज पंजाब सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के चंडीगढ़ स्थित राजभवन में शामिल हुआ।’ ट्वीट में संलग्न तस्वीर में पंजाब के नवनियुक्त मंत्रियों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय भी नज़र आ रहे हैं।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल द्वारा पंजाब के नवनियुक्त मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो अपलोड किया गया है। वीडियो में संघ प्रमुख मोहन भागवत कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंच पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की थी।
Our Sources
Report Published by News Agency UNI on 19 March 2022
Tweet by Haryana Governor on 19 March 2022
Video Uploaded by AAM AADMI PARTY on 19 March 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
August 28, 2025
Komal Singh
May 19, 2025
Komal Singh
May 2, 2025