शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact CheckNDA परीक्षा पास करने वाली छात्रा सानिया मिर्जा को लेकर सोशल मीडिया...

NDA परीक्षा पास करने वाली छात्रा सानिया मिर्जा को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई भ्रामक जानकारी

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

उत्तर प्रदेश की सानिया मिर्जा ने पिछले दिनों एनडीए की परीक्षा पास की है। इसके बाद कई मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया पर उनकी इस उपलब्धि की चर्चा शुरू हो गई। इसी बीच एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा में 149वां रैंक हासिल किया है। न्यूज एजेंसी ANI समेत कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि सानिया मिर्जा ने NDA की परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की है।

 

Courtesy: Twitter@ANINEWSUP

(आर्काइव लिंक)

Courtesy: India Today
Courtesy: Dainik Bhaskar
Curtesy: The Lallantop

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें Times of India द्वारा 24 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के मिर्जापुर की सानिया मिर्जा ने नेशनल डिफेंस एकादमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा में 63वां स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सानिया ने एनडीए के 149वें कोर्स में लड़कियों की कैटेगरी में 10वां स्थान प्राप्त किया है। 

पड़ताल के दौरान हमने यूपीएससी की वेबसाइट को भी खंगाला। वहां एनडीए के 149वें कोर्स की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। इसमें 519 कैंडिडेट की मेरिट सूची जारी की गई है, जिसके अनुसार, 63वां रैंक सानिया ने हासिल किया है, जबकि 149वां रैंक लवांशु कुमार का है। 

इसके अलावा, हमें न्यूज 24 के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया सानिया मिर्जा का एक वीडियो मिला। वीडियो में सानिया ने बताया है कि उन्होंने एनडीए की 149वें कोर्स का एंट्रेस क्लियर किया है और 27 दिसंबर को वह एनडीए ज्वाइन करेंगी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि एनडीए की वैकेंसी में 90 सीट फ्लाइंग कैंडिडेट की है, जिनमें से दो सीट महिलाओं के लिए है और इसमें उनका दूसरा स्थान था।

क्या एनडीए एग्जाम क्वालिफाई करना ही फाइटर पायलट बनने की गांरटी है?

सानिया मिर्जा के एनडीए प्रवेश परीक्षा क्लियर करने के बाद ये बातें सोशल मीडिया पर चलने लगीं कि उनका फाइटर पायलट बनना अब तय हैं।

इस दावे की पड़ताल को लेकर हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। हमें फाइनेंशियल एक्सप्रेस (Financial Express) द्वारा 24 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में भारतीय वायुसेना के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि वायुसेना में फाइटर पायलट बनने के लिए अभी चार साल की ट्रेनिंग और इंटरनल एग्जाम से गुजरना पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार, सानिया पहले एनडीए में तीन साल के लिए प्रशिक्षण लेंगी और उसके बाद वायु सेना अकादमी (एएफए) में एक साल का गहन प्रशिक्षण लेगी। इस दौरान उन्हें जरूरी मेरिट हासिल करनी होगी। पायलट बनने को लेकर निर्णय एनडीए प्रशिक्षण के अंत में नहीं, बल्कि एएफए में साल भर के प्रशिक्षण के अंत में लिया जाएगा।  

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए Newschecker ने सानिया के पिता शाहिद से भी बात की। उन्होंने बताया, “सानिया का चयन एनडीए के 149वें कोर्स में हुआ है। उनकी रैंक 63वीं है और लड़कियों की केटगरी में 10वां स्थान है।”

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यूपी की सानिया मिर्जा ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में 63वां रैंक हासिल किया है। उनके रैंक और फाइटर पायलट बनने को लेकर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 

Result: Partly False

Our Sources

Report Published by Times of India

Result Published by UPSC

Youtube Video Uploaded by News24

Report Published by Financial Express

Conversation With Sania Mirza’s Father Shahid

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular