Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के बारे में एक चौंकाने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में लोग दावा कर रहे हैं कि सपना चौधरी की हरियाणा के सिरसा में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। फेसबुक और ट्विटर पर लोग उन्हें श्रंद्धांजलि दे रहे हैं।
वायरल दावे को फेसबुक और ट्विटर पर कई अन्य यूज़र्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर (9999499044) पर भी वायरल दावे की सत्यता जानने की अपील की गई थी।
Crowdtangle टूल पर किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि वायरल दावे को सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को लेकर किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।

इसके बाद हमने अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से YouTube खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें India News Haryana के आधिकारिक चैनल पर 30 अगस्त, 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के मुताबिक, हरियाणा के सिरसा के पास एक सड़क दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इस हादसे में एक एक 30 साल की युवती की मौत हो गई थी। इस हादसे में सपना नामक एक गायिका की मौत हुई थी।
अधिक खोजने पर हमें 4 जुलाई, 2017 को NEXT9NEWS द्वारा अपलोड किया गया वीडियो मिला। वीडियो के टाइटल में लिखा है, ‘नहीं रही हरियाणा की मशहूर डांसर जूनियर सपना चौधरी, सड़क हादसे में मौत।’ खबर के मुताबिक, इस हादसे में जिसकी मौत हुई उस युवती का नाम सपना था जो कि एक गायक थी। बता दें कि इस डांसर का असली नाम प्रीती था, जिन्हें लोग जूनियर सपना चौधरी के नाम से जानते हैं।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने सपना चौधरी के पति वीर साहू से संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि, “सपना चौधरी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर फर्ज़ी है। उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनका कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है।”
Read More: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद नहीं हैं जावेद अख्तर की पोती, फेक दावा हुआ वायरल
हमारी पड़ताल में साफ होता है कि मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की मौत को लेकर किया जा रहा दावा गलत है।
Phone Verification
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
November 29, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025
Salman
November 17, 2025