मंगलवार, अक्टूबर 15, 2024
मंगलवार, अक्टूबर 15, 2024

होमFact Checkबंगाली एक्टर सौरभ दास के जन्मदिन का वीडियो भ्रामक दावे के साथ...

बंगाली एक्टर सौरभ दास के जन्मदिन का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल, जानिए क्या है पूरा सच

बंगाली एक्टर सौरभ दास हाल ही में तृणमूल में शामिल हुए हैं। तृणमूल में शामिल होते ही बंगाली एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। वीडियो में सौरभ दास एक लड़की को गले लगाते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बंगाली एक्टर सौरभ दास ने गलत तरीके से लड़की को छुआ है और उसे साथ ज़बरदस्ती गले लगा रहे हैं।

https://www.facebook.com/1176609579161540/videos/4195822453765445
https://www.facebook.com/1515811558528558/videos/278797930270845

 पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact check / Verification 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के जरिए गूगल पर सर्च किया। जिसके बाद हमें एक बंगाली वेबसाइट पर इस वीडियो से जुड़ा एक लेख मिला। जिसके मुताबिक ये वीडियो सौरभ दास के जन्मदिन का है। सौरभ दास के जन्मदिन पर उनके फैंस एक्टर से मिलने के लिए आए थे, उस समय इस वीडियो को शूट किया गया था।

पड़ताल के दौरान हमें सौरभ दास के सोशल मीडिया अकाउंट मिले। वहां पर हमें इस वीडियो से जुड़ी कई जानकारियां मिली। सौरभ दास के फेसबुक पेज पर हमें इस वीडियो का पूरा वर्जन मिला, जो कि 5 मिनट लंबा वीडियो है। ये वीडियो सौरभ के जन्मदिन 21 जनवरी का है।

हमने इस 5 मिनट के वीडियो को पूरा देखा, जिसे देखने के बाद हमें पता चला कि इस 5 मिनट के वीडियो में से ही इस छोटे से वायरल वीडियो को निकाला गया है। साथ ही हमें यह भी पता चला की वायरल वीडियो में दिखने वाली लड़की सौरभ की बहन है।

सौरभ दास के फेसबुक पेज पर वीडियो को शेयर करते हुए बंगाली में विस्तृत जानकारी दी गई है। कैप्शन में लिखा गया है कि कल का जन्मदिन सबसे अच्छा था। क्योंकि मेरी बहन और पापा इस स्पेशल दिन पर मेरे साथ थे। मुझे आप सभी से बहुत सारा प्यार मिला है। शायद मैं इस प्यार का इतना हकदार नहीं हूँ! स्कूल का लास्ट बेंचर जिसने माता-पिता के सामने रोना बंद नहीं किया। आज वो उन्हीं माता-पिता के आंसू पोंछ रहा है। सौरभ दास ने कैप्शन में यह भी लिखा कि मैं अपने फैंस का भी शुक्र गुज़ार हूं जो मालदा से मुझ से मिलने के लिए आए।

https://www.facebook.com/165588074118125/videos/514916182808884

हमें 5 मिनट का यही वीडियो सौरभ दास के इंस्टाग्राम पेज पर भी मिला। सौरभ ने इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को शेयर करते हुए यही कैप्शन डाला है।

https://www.instagram.com/tv/CKW1oxmhTXr/?utm_source=ig_embed

छानबीन के दौरान हमें इस वीडियो से जुड़ी एक फोटो Die Hard Fan’s Of Saurav Das के पेज पर भी मिली। जो कि 21 जनवरी को अपलोड की गई थी। इस तस्वीर में सौरभ अपने पिता, बहन और कुछ फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। इस पेज पर सौरभ की उनके परिवार के साथ कई तस्वीरें अपलोड की गई हैं। जिसमें उनकी बहन को साफ़ तौर से देखा जा सकता है।

https://www.facebook.com/DHFOSD/photos/a.100256801927279/129925732293719/
https://www.facebook.com/DHFOSD/photos/a.100256801927279/130587068894252

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक सौरभ दास के जन्मदिन के वीडियो का कुछ हिस्सा लेकर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रही लड़की सौरभ दास की बहन है, जो कि सौरभ के जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने गई थी।

Result: Misleading


Our Sources

Facebook –https://www.facebook.com/DHFOSD/photos/a.100256801927279/130587068894252

Instgram –https://www.instagram.com/tv/CKW1oxmhTXr/?utm_source=ig_embed

Facebook– https://www.facebook.com/DHFOSD/photos/a.100256801927279/130587068894252

website – https://www.sangbadpratidin.in/entertainment/cinema/sourav-das-replied-after-video-of-his-birthday-party-went-viral/


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular