सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि यह तस्वीर 2 अप्रैल 2018 को SC/ST एक्ट बचाने के लिए अपनी जान गंवाने वाले निखिल धोबी की है.
भारत में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोगों के खिलाफ पूर्व में हुए अत्याचारों को देखते हुए उन्हें संविधान में विशेष अधिकार दिए गए हैं. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (Scheduled Caste and Scheduled Tribe (Prevention of Atrocities) Act, 1989) के माध्यम से भारत सरकार द्वारा SC तथा ST समुदाय के लोगों के खिलाफ होने वाले अत्याचार तथा अपराध को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया.
साल 2018 में एससी/एसटी अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक 2018 को लेकर देश में सवर्ण तथा SC/ST समुदायों से जुड़े सामाजिक संगठनों ने देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों भी किया था.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि यह तस्वीर 2 अप्रैल 2018 को SC/ST एक्ट बचाने के लिए अपनी जान गंवाने वाले निखिल धोबी की है.
Fact Check/Verification
2 अप्रैल 2018 को SC/ST एक्ट बचाने के लिए अपनी जान गंवाने वाले निखिल धोबी की बताकर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर साल 2021 में जाट आंदोलन के दौरान Sunil Sheoran नामक युवक की बताकर शेयर की गई थी, जिसके बाद Newschecker द्वारा पंजाबी भाषा में इस दावे का फैक्ट चेक किया गया था.

वायरल तस्वीर को लेकर Newschecker की फैक्ट चेक रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर ‘Kingdom Of Ants‘ नामक एक फिल्म का एक दृश्य है. ‘شوقي الماجري’ नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा 27 नवंबर, 2015 को उक्त फिल्म का एक हिस्सा प्रकाशित किया गया है, जिसमें 3 मिनट 38 सेकंड पर वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है.

Monther Rayahneh नामक एक यूट्यूब पब्लिशर ने भी 13 सितंबर, 2012 को अपने चैनल पर ‘Kingdom Of Ants (Mamlakat Al-Naml)’ नामक फिल्म का एक हिस्सा प्रकाशित किया था.
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें यही तस्वीर 6 नवंबर, 2010 को प्रकाशित एक वीडियो में भी प्राप्त हुई.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि 2 अप्रैल 2018 को SC/ST एक्ट बचाने के लिए अपनी जान गंवाने वाले निखिल धोबी की बताकर शेयर की जा रही यह तस्वीर असल में ‘Kingdom Of Ants (Mamlakat Al-Naml) नामक फिल्म का एक दृश्य है.
Result: Misleading
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in