Fact Check
शिवलिंग के ऊपर पैर रखे युवक की तीन साल पुरानी फोटो अभी का बताकर हुई वायरल

Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी शेयर हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति को शिवलिंग के ऊपर पैर रखे देखा जा सकता है. पोस्ट में तस्वीर को वायरल करने के लिए कहा गया है, जिससे यह व्यक्ति पकड़ा जाए. कुछ लोग तस्वीर को सांप्रदायिक रंग भी दे रहे हैं.

Fact Check
खोजने पर हमें पता चला कि यह तस्वीर अगस्त 2019 में भी वायरल हुई थी. उस समय यूपी की आजमगढ़ पुलिस ने इसको लेकर एक ट्वीट में पूरी जानकारी बताई थी. आजमगढ़ पुलिस का कहना था कि भगवान शिव की मूर्ति पर पैर रख कर फोटो खिंचवाकर वायरल करने वाले दो लड़के थे, जिनका नाम ऋषि कुमार और नीरज कुमार है. दोनों अंबेडकरनगर की एक हरिजन बस्ती के रहने वाले हैं, जिनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
इसको लेकर अंबेडकर नगर पुलिस ने भी ट्वीट किया था और लिखा था कि युवकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. वायरल फोटो के अलावा उस समय एक और तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें दो अन्य लड़को को भी शिवलिंग के ऊपर पैर रखे देखा जा सकता है.
इससे यह साफ हो जाता है कि वायरल तस्वीर हाल फिलहाल की नहीं बल्कि तीन साल से ज्यादा पुरानी है. शिवलिंग के ऊपर पैर रखे व्यक्तियों पर पुलिस उसी समय कार्यवाही भी कर चुकी है.
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in