रविवार, अप्रैल 28, 2024
रविवार, अप्रैल 28, 2024

होमFact CheckFact Check: शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंके जाने का पांच साल...

Fact Check: शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंके जाने का पांच साल पुराना वीडियो, भ्रामक दावे के साथ वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim

एक जनसभा के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंका गया।

Courtesy:facebook/drdharmendrabajpai

Fact

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंके जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो फेसबुक सहित एक्स (ट्विटर) पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है। दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स करने पर हमें नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला। मीडिया संस्थान के इस पेज पर यह वीडियो 3 सितम्बर 2018 को प्रकाशित किया गया है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान किसी व्यक्ति ने शिवराज सिंह पर जूता फेंका था।

कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें Oneindia हिंदी द्वारा साल 2018 में प्रकाशित एक लेख मिला, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है। खबर में बताया गया है कि एमपी के सीधी जिले में एक जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान शिवराज पर किसी व्यक्ति ने जूता फेंक दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। खबर के मुताबिक, जूता फेंकने वाला व्यक्ति एससी/एसटी एक्ट का विरोध कर रहा था। इस मामले पर उस समय नवभारत टाइम्स सहित कई मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित की थी।

इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक जनसभा के दौरान फेंके गए जूते का यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं, बल्कि 5 साल पुराना है।

ResultMissing Context

Our Sources
NBT YouTube Video on 3 September, 2018
Oneindia.com Article On 3 September, 2018

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular