Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक वायरल वीडियो के जरिए उन पर निशाना साधा जा रहा है. इस वीडियो में शिवराज ऑफिस में टीवी देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. टीवी पर दो वीडियो चल रहे हैं. एक वीडियो में पुलिसकर्मी युवाओं पर लाठियां चलाते दिख रहे हैं, वहीं दूसरे में सड़क पर एक व्यक्ति को ट्रक से बांधकर घसीटते हुए देखा जा सकता है. पूरे वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि शिवराज टीवी पर चल रहे इन वीभत्स दृश्यों को देख कर हंस रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि देश के बेरोजगार युवाओं पर पुलिस लाठियां बरसा रही है और प्रदेश के मुखिया इसका आनंद ले रहे हैं. साथ ही, पोस्ट में यह भी लिखा है कि इस वीडियो से युवाओं को समझना चाहिए कि सरकार में बैठे नुमाइंदे किस तरह की सोच और विचार रखते हैं. इस तरह के दावों के साथ ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है.
सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च की मदद से ढूंढा. लेकिन इससे हमें कोई खास जानकारी नहीं मिली. वीडियो को कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर भी हमें कोई नतीजा नहीं मिला.
इसके बाद हमने शिवराज सिंह चौहान के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया. शिवराज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें ये वीडियो मिल गया. लेकिन इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान के टीवी पर प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम चलता नजर आ रहा है. यानी की वायरल वीडियो फर्जी है. मूल वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके इसे बनाया गया है.
मूल वीडियो शिवराज सिंह चौहान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 27 जून 2021 को डाला गया था. दरअसल, एमपी के बैतूल जिले के एक गांव में लोग करोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे थे. ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इसी गांव के कुछ लोगों से बात की थी और गांव वालों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया था.
शिवराज सिंह चौहान इसी कार्यक्रम को टीवी पर देख रहे थे. एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई और टीवी वाले हिस्से पर लाठीचार्ज और युवक को घसीटे जाने वाले वीडियो को जोड़ दिया गया है. मूल वीडियो शिवराज सिंह चौहान के फेसबुक अकाउंट पर भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें … बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की टूटी प्रतीमा की ये फोटो एमपी की है, बंगाल का बताकर किया जा रहा है सांप्रदायिक दावा
इसके साथ ही बता दें कि फर्जी वीडियो में टीवी पर चल रहा लाठीचार्ज का वीडियो अगस्त 2021 का है, जब भोपाल में रोजगार की मांग कर रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. दूसरा वीडियो भी मध्य प्रदेश का है और अगस्त 2021 का ही है. दरअसल, नीमच जिले में एक आदिवासी को चोर समझकर भीड़ ने बुरी तरह पीटा था और उसे ट्रक के पीछे बांधकर घसीटा भी था. बाद में व्यक्ति की मौत हो गई थी.
हमारी जांच में यह साबित हो जाता है कि वायरल वीडियो फर्जी है. वीडियो को एडिट करके यह दिखाने की कोशिश की गई है कि शिवराज सिंह चौहान युवाओं पर हो रहे अत्याचारों का आनंद ले रहे हैं.
Our Sources
Video uploaded on Shivraj Singh Chouhan’s Instagram Handle
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
March 6, 2025
Komal Singh
October 9, 2024
JP Tripathi
June 22, 2024