सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि मध्य प्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने इस्लाम की प्रशंसा की.
मध्य प्रदेश राज्य भाजपा का वह मजबूत गढ़ है, जहां पार्टी डेढ़ दशक तक लगातार सत्ता में रही है. भारत की हिंदी पट्टी का अहम हिस्सा मध्य प्रदेश हिंदी पट्टी के अन्य राज्यों की ही तरह एक हिन्दू बाहुल्य राज्य है. इसी कारण धर्म तथा धार्मिक गतिविधियां शुरू से ही सूबे की राजनीति के केंद्र में रहे हैं. अगर सूबे के सामाजिक ताने बाने की बात करें तो सत्तारूढ़ बीजेपी तथा विपक्ष में बैठी कांग्रेस, दोनों ही एक दूसरे पर अलग-अलग मजहबों के तुष्टीकरण का आरोप लगाते रहे हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर मध्य प्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने इस्लाम की प्रशंसा की है. वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें एक युवक को इस्लाम को एक शांतिप्रिय धर्म बताते हुए तथा मुस्लिमों को राष्ट्रभक्त बताते हुए सुना जा सकता है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमारे कई पाठकों ने हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर पर भी दावे को अग्रेषित किया है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा तथा एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो से संबंधित कुछ अन्य दावे तो प्राप्त हुए, लेकिन वीडियो को लेकर कोई ठोस जानकारी हमें नहीं मिल पाई.
इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से एक बार फिर गूगल सर्च किया, जहां हमें सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा पूर्व में शेयर किये गए पोस्ट्स में वायरल वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर शेयर किया गया पहला पोस्ट साल 2018 के अगस्त महीने का है.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के ऊपर पंजाब केसरी का लोगो देखा तथा वायरल वीडियो में दी गई जानकारी के आधार पर गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें पंजाब केसरी द्वारा 4 अगस्त 2018 को फेसबुक पर शेयर किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो शेयर कर पंजाब केसरी ने लिखा है, “राजनीति के नफरत भरे दौर में, कार्तिकेय चौहान ने मुसलमानों के लिए कितना मीठा बोला है.”
इसके बाद हमने पंजाब केसरी द्वारा वायरल वीडियो को लेकर प्रकाशित लेख के बारे में अधिक जानकारी के लिए, एक बार फिर गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें पंजाब केसरी द्वारा वायरल वीडियो को लेकर प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई. पंजाब केसरी द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार, “सीहोर के नसरुल्लागंज स्थित ग्रीन गार्डन में बीजेपी के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन का कार्यक्रम था। जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने भी शिरकत की। सम्मेलन के दौरान सभी की नज़रें कार्तिकेय पर ही रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्तिकेय सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार और आपके वजीरे आला ने अल्पसंख्यक भाइयों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हमनें हिदू बेटियों की शादी कराई तो वहीं, मुस्लिम बहनों का भी निकाह भी करवाया। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने धर्म निरपेक्ष होकर कार्य करवाए हैं। वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में झूठ और रंग की राजनीति फैलाने का काम कर रही है.”

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान वकालत की पढाई कर रहे हैं. साल 2018 में The Lallantop से बातचीत करते हुए कार्तिकेय ने कहा था कि उन्हें वकालत की प्रैक्टिस करने के बाद अपने परिश्रम से राजनीति में आना है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मध्य प्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान द्वारा इस्लाम तथा मुस्लिम समुदाय की प्रशंसा का यह वीडियो लगभग 3 साल पुराना है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: Misplaced Context/Misleading
Our Sources
Punjab Kesari
The Lallantop
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]