Authors
Claim
गुजरात के अहमदनगर में हुई राहुल गांधी की रैली में मोदी-मोदी के नारे लगाए गए।
Fact
साल 2017 में कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधीनगर में आयोजित नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन के दौरान का यह वीडियो एडिटेड है।
19 मार्च 2024 को एक एक्स पोस्ट में राहुल गांधी की रैली का 41 सेकंड लंबा वीडियो शेयर किया गया है। इस पोस्ट के साथ दावा किया गया है कि गुजरात के अहमदनगर में राहुल गांधी की रैली में मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। पोस्ट के मुताबिक, जब अल्पेश ठाकुर ने जनता से राहुल गांधी जिन्दाबाद कहने को बोला तो जनता द्वारा मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने लगे।
वीडियो में मंच से जनसभा में आये लोगों को संबोधित कर कहा जाता है – ” मैं बोलूंगा राहुल गांधी.. तो आपको बोलना है जिंदाबाद! जिंदाबाद!” वीडियो में आगे मंच से तीन बार “राहुल गांधी” कहे जाने पर लोगों द्वारा तीनों बार ”मोदी! मोदी!” का नारा लगाने की आवाज आती है। इसके बाद “मोदी मोदी” के शोर के बीच मंच से कहा जाता है ”बस! नहीं! यहाँ कोई आवाज नहीं… कोई आवाज नहीं!”
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके परिणाम में हमें इस वीडियो से जुड़ी कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
जांच में आगे हमने ‘गुजरात’, ‘जनादेश’, ‘कांग्रेस रैली’, ‘राहुल गांधी’, ‘अल्पेश ठाकोर’ कीवर्ड के साथ गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें गुजरात कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर 24 अक्टूबर 2017 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। ”नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन गांधीनगर में” कैप्शन के साथ करीब डेढ़ घंटे लंबे इस वीडियो के 33 मिनट पर वायरल वीडियो नजर आता है, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो पुराना है।
मूल वीडियो में मौजूद क्लिप वाले हिस्से का मिलान वायरल क्लिप से करने पर समझ में आता है कि क्लिप में “मोदी-मोदी” का नारा अलग से एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है। मूल वीडियो में अल्पेश ठाकोर द्वारा लोगों से राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाने के लिए कहने पर वहां मौजूद लोग “राहुल गांधी जिंदाबाद” का नारा लगाते दिख रहे हैं।
पड़ताल में आगे हम ”नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन गांधीनगर” से जुड़ी जानकारी खोजते हैं। हमें कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन पर प्रकाशित कई रिपोर्ट्स मिलीं। 23 अक्टूबर 2017 को बीबीसी द्वारा प्रकशित रिपोर्ट में वायरल क्लिप में दिख रहे मंच की तस्वीर मौजूद है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधीनगर में आयोजित नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन में अल्पेश ठाकोर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुए थे। बता दें कि 4 जुलाई 2019 को अल्पेश ठाकोर ने भाजपा का दामन थाम लिया था।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा 23 अक्टूबर 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट में रैली की लाइव अपडेट्स दी गयी हैं। रैली के दृश्यों के साथ रिपोर्ट में बताया गया है कि ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के साथ राहुल गांधी रैली में पहुंचे थे, जहाँ जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया गया था। रिपोर्ट में कहीं भी लोगों द्वारा ”मोदी-मोदी” के नारे लगाए जाने की जानकारी नहीं दी गयी है।
Conclusion
पड़ताल से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि राहुल गांधी की रैली में ”मोदी-मोदी” के नारे लगाए जाने के दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो एडिटेड है, और करीब 7 साल पुराना है।
Result: Altered photo/Video
Sources
Video shared by Gujrat Congress on 24th October 2017.
Report published by BBC on 23rd October 2017.
Report published by Times of India on 23rd October 2017.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z