Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद लोगों के बीच मसीहा बनकर सामने आए थे। इन दिनों बिहार में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इसी बीच व्हाट्सएप पर सोनू सूद की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में सोनू सूद और एक व्यक्ति राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का एक पोस्टर पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं। जिसपर लिखा है, “मतदान करें पलायन मुक्त बिहार के लिए, तेजस्वी भव: बिहार”। दावा किया जा रहा है कि सोनू सूद ने बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव को वोट करने की अपील की है।

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।https://archive.vn/TjfBP
अभिनेता सोनू सूद की वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें सोनू सूद ने आरजेडी के समर्थन की बात कही हो।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए Google Reverse Image Search की मदद से खंगलाने पर हमें 22 अक्टूबर, 2020 को दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली।

इस रिपोर्ट के मुताबिक जमशेदपुर के एक आर्टिस्ट अर्जुन दास ने लॉकडाउन के दौरान एक पेंटिंग बनाई थी। अर्जुन ने अपनी पेंटिंग को ट्वीट किया था जिसके बाद सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया था।
Artist Arjun Das द्वारा ट्वीट की गई वीडियो को नीचे देखा जा सकता है। इस वीडियो में सोनू सूद और अर्जुन दास को पेंटिग के साथ देखा जा सकता है।
नीचे Artist Arjun Das का 13 जुलाई, 2020 का एक और ट्वीट देखा जा सकता है। जहां उन्होंने पेंटिंग की तस्वीरों को ट्वीट कर कहा, “मैं अर्जुन दास जमशेदपुर से, आपके लिए एक छोटा सा उपहार स्वीकार कीजिए” .
नीचे दोनों तस्वीरों को देखकर पता लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर सोनू सूद और अर्जुन दास की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अभिनेता सोनू सूद की फोटोशॉप्ड तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल। पड़ताल में हमने पाया कि असली तस्वीर में सोनू सूद एक पेंटिंग को पकड़े हुए खड़े हैं।
Dainik Jagran https://www.jagran.com/jharkhand/jamshedpur-city-artist-arjun-das-hand-over-a-picture-to-sonu-sood-20927409.html
Twitter https://twitter.com/dasjsr/status/1318224295034671106/video/1
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
November 11, 2025
JP Tripathi
November 9, 2025
Salman
October 6, 2025