Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि तमिलनाडु के छात्र रिफात फारुक ने 25 मार्च 2022 को देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर दुनिया का सबसे छोटा उपग्रह तैयार किया है, जिसे ‘नासा’ अप्रैल में लांच करेगा।
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें एएनआई द्वारा 22 जून 2017 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। एएनआई द्वारा लिखे गए कैप्शन के मुताबिक, दुनिया का सबसे छोटा उपग्रह बनाने वाले छात्र इसके प्रक्षेपण के बाद खुशी मनाते हुए। 64 ग्राम वजनी इस सैटेलाइट को नासा ने लॉन्च किया था। एएनआई द्वारा प्राप्त ट्वीट में वायरल तस्वीर संलग्न है।
पड़ताल के दौरान हमें ‘अल जजीरा इंग्लिश’ द्वारा 26 जून 2017 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट मेंं एक वीडियो संलग्न किया गया है, जिसके मुताबिक तमिलनाडु के 18 वर्षीय छात्र रिफत शारूक और उनकी टीम ने दुनिया का सबसे छोटा उपग्रह बनाया जिसे 23 जून को लॉंच किया गया था। उपग्रह का नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर ‘कलामसैट’ रखा गया। इसका वजन लगभग 64 ग्राम है और यह एक थ्री-डी प्रिंटेड सैटेलाइट है।
इस तरह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दावा भ्रामक है।
Result: Misleading Content/Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]