Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बरेली में 'आई लव मुहम्मद' प्रदर्शन पर यूपी पुलिस की कार्रवाई के बाद तौकीर रज़ा ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की.
यह वीडियो जून 2022 का है और हालिया बरेली हिंसा से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हिंसक झड़प के बाद, मौलाना तौकीर रज़ा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि बरेली में मुस्लिमों के ‘आई लव मुहम्मद’ प्रदर्शन पर यूपी पुलिस की कार्रवाई के बाद तौकीर रज़ा के जज़्बात बदल गए और अब वह योगी की तारीफ कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में तौकीर रज़ा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “नरेंद्र मोदी को योगी सरकार से प्रेरणा लेनी चाहिए कि राजधर्म कैसे निभाया जाता है. सबका साथ, सबका विकास की बात नरेंद्र मोदी करते हैं, लेकिन अपने प्रदेश की बेहतरी के लिए जो काम कर रहा है, मैं उसकी तारीफ़ करूंगा…”
हालांकि, हमारी जांच में यह सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो हालिया बरेली हिंसा के बाद का नहीं, बल्कि 2022 का है.
गौरतलब है कि पुलिस ने शनिवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान और सात अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तौकीर रज़ा की गिरफ़्तारी उस दिन के तनाव के बाद हुई, जब शुक्रवार की नमाज़ के बाद कोतवाली क्षेत्र में एक मस्जिद के बाहर ‘आई लव मुहम्मद’ के पोस्टर लिए भीड़ और पुलिस के बीच टकराव हो गया था. इस मामले में अब तक 2,000 लोगों के ख़िलाफ़ 10 एफ़आईआर दर्ज की गई है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मौलाना को भी याद आया यूपी में सरकार किस की है. UP पुलिस का लट्ठ बजते ही बदले तौकीर रजा के जज्बात. मोदीजी को योगीजी से राजधर्म की प्रेरणा लेनी चाहिए. योगी जी बहुत अच्छा काम कर रहे है. योगीजी राजधर्म का पालन कर रहे : तौकीर रजा” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

यह भी पढ़ें: क्या सोनम वांगचुक ने कहा कि अगर चीन लद्दाख के रास्ते भारत पर आक्रमण करेगा तो हम नहीं रोकेंगे?
संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये वीडियो की जांच की, तो हमने पाया कि यह जून 2022 का वीडियो है.
हमें यह वीडियो टीवी9 भारतवर्ष के फ़ेसबुक पेज पर 19 जून 2022 के पोस्ट में मिला, जिसका शीर्षक था- “मोदी सरकार को योगी सरकार से प्रेरणा लेनी चाहिए.” क़रीब दो मिनट के इस वीडियो में 1:30 की समयावधि पर ठीक वही हिस्सा सुना जा सकता है, जो वर्तमान में बरेली हिंसा के संदर्भ में वायरल है.
इसके अलावा, हमें इसी वीडियो का लंबा वर्ज़न कनक न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 20 जून 2022 को अपलोड हुआ मिला.
इस वीडियो में तौकीर रज़ा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर असंतोष जताते हुए छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों पर अपनी राय रखते हैं. साथ ही, पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन पर हिंदू-मुस्लिम भेदभाव की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं.
इसके बाद, मस्जिद में टोपी पहनकर हुड़दंग मचाने वाले हिंदू युवाओं पर योगी सरकार की कार्रवाई का ज़िक्र करते हुए वह कहते हैं, “नरेंद्र मोदी को योगी सरकार से प्रेरणा लेनी चाहिए कि राजधर्म कैसे निभाया जाता है. सबका साथ, सबका विकास की बात नरेंद्र मोदी करते हैं, लेकिन अपने प्रदेश की बेहतरी के लिए जो काम कर रहा है, मैं उसकी तारीफ़ करूंगा. ये और बात है कि मेरे योगी आदित्यनाथ से इख़्तेलाफ़ात हैं, वो अपनी जगह हैं, लेकिन अच्छा काम उन्होंने किया है तो मैं उनकी तारीफ़ करूंगा.” यह हिस्सा वीडियो में 7:35 से 7:58 मिनट की अवधि पर देखा जा सकता है.
20 जून 2022 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी तौकीर रज़ा के इस बयान का ज़िक्र है. यूपी तक और जनसत्ता की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पैगंबर मोहम्मद के ऊपर कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में बरेली के इस्लामिया कॉलेज ग्राउंड में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए कहा था कि सीएम ने राजधर्म का पालन किया है.
योगी आदित्यनाथ के राजधर्म पालन को लेकर तौकीर रज़ा कई मौक़ों पर ऐसा बयान दे चुके हैं. जुलाई 2024 में भी उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए कहा था कि सीएम राजधर्म का पालन कर रहे हैं. हालांकि, 26 सितंबर 2025 की बरेली हिंसा के बाद से उनका ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है.
स्पष्ट है कि 2022 में मौलाना तौकीर रज़ा के योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ में दिए गए बयान को हालिया बरेली हिंसा के बाद का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है.
Sources
Facebook Post by TV9 Bharatvarsh, June 19, 2022
YouTube Video by Kanak News, June 20, 2020
Report by UP Tak, June 20, 2020
Report by Jansatta, June 20, 2020
Report by News18 Hindi, July 28, 2024
Report by The Indian Express,
Report by Hindustan Times, Sep 28, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025