बुधवार, अक्टूबर 9, 2024
बुधवार, अक्टूबर 9, 2024

होमFact Checkलव जिहाद के नाम पर वायरल हो रही तस्वीरों को गलत दावे...

लव जिहाद के नाम पर वायरल हो रही तस्वीरों को गलत दावे के साथ किया जा रहा है शेयर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकसर लव जिहाद को लेकर कई खबरें आती रहती हैं। ऐसे में ट्विटर BJP Balochistan नामक हैंडल से तीन तस्वीरें साझा की गई है। ट्विटर और फेसबुक पर यह तीनों तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़की से शादी की थी और शादी के  कुछ दिनों बाद ही इस लड़की की लाश को एक सूटकेस में पाया गया है।

https://twitter.com/BJPBalochistan/status/1298959379731902465?s=20

इस ट्वीट को अब तक 5200 यूज़र्स द्वारा रिट्वीट किया गया है और 9400 लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरू किया। वायरल तस्वीर को Google Reverse Image Search करने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरू किया। वायरल तस्वीर को Google Reverse Image Search करने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

पड़ताल के दौरान मिले परिणामों से हमें किस्से लव जिहाद के True Stories of Lobe Jehad नामक फेसबुक पेज और ट्विटर पर आर्य अभियंता #प्रशासक_समिति#HJM नामक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला।

https://twitter.com/DeathOfPing/status/1288069082193866753
https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=786746145197664&id=203867673485517

नीचे फेसबुक पोस्ट और ट्वीट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

इसके मुताबिक युवती गोरखपुर चौक, देहरादून (UK) की रहने वाली है। 27 जुलाई, 2020 को इन दोनों ने शादी की थी और इस बात के गवाह मोहम्मद फैज़ान सिद्दकी और श्रीमती रोली जोशी खान है। श्रीमती लवी जोशी पाशा 3 बहनें (सगी अथवा चचेरी) हैं। इन तीनों बहनों ने लव जेहादियों से निकाह किया है।

वायरल तीसरी तस्वीर की पड़ताल

अब हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तीसरी तस्वीर को Google Reverse Image Search की मदद से खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें कई परिणाम मिले।

अब हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तीसरी तस्वीर को Google Reverse Image Searchकी मदद से खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें कई परिणाम मिले।

पड़ताल के दौरान हमें 27 जुलाई, 2020 को Times of India और India Today द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली।

साहिबाबाद के दशमेष वाटिका के पास महिला की लाश सूटकेस में मिली थी।
साहिबाबाद के दशमेष वाटिका के पास महिला की लाश सूटकेस में मिली थी।

अधिक जानकारी के लिए हमने एसपी गाजियाबाद अभिषेक वर्मा से संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि सूटकेस में मिली मृत लड़की की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इसकी जांच अभी जारी है। उन्होंने हमें यह भी बताया कि गाजियाबाद में लव जिहाद जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। वायरल तस्वीर में नज़र आ रहे लव जिहाद जोड़े का सूटकेस में मिली लाश से कोई लेना-देना नहीं है।

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने गूगल पर हाल फिलहाल में हुए लव जिहाद के मामलों को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि वायरल तस्वीरों का लव जिहाद से कोई लेना-देना नहीं है। पड़ताल में हमने पाया कि सूटकेस में जिस लड़की का शव मिला उसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। जबकि जिस लड़के और लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है उन दोनों ने गोरखपुर चौक में शादी की है।  


Result: False


Our Sources

Facebook https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=786746145197664&id=203867673485517

Twitter https://twitter.com/DeathOfPing/status/1288069082193866753

Times of India https://timesofindia.indiatimes.com/videos/city/delhi/ghaziabad-body-of-unidentified-woman-found-stuffed-in-bag/videoshow/77199632.cms

India Today https://www.indiatoday.in/crime/story/woman-body-suitcase-uttar-pradesh-ghaziabad-1704782-2020-07-27

Phone verification https://uppolice.gov.in/frmOfficials.aspx?ghaziabad


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular