शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024

होमFact Checkनहीं बदला गया हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम, सोशल मीडिया पर...

नहीं बदला गया हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्ज़ी दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय रेलवे से सम्बंधित एक मैसेज वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब महाराणा प्रताप कर दिया गया है।  

https://twitter.com/iArmySupporter/status/1334004120051621888

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/PushpendraKuls4/status/1333679306279505924

देखा जा सकता है कि इस दावे को फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।

https://www.facebook.com/mahendrarajsingh55/posts/3147404105359335

https://www.facebook.com/TheBharatPrime/videos/810320413150544

Fact Checking/Verification

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने को लेकर किए गए दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली।

नहीं बदला गया हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम, फर्ज़ी दावा वायरल

अधिक जानकारी के लिए हमने भारतीय रेल (Indian Railways) की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

नहीं बदला गया हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम, फर्ज़ी दावा वायरल

वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने Ministry of Railways के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

पड़ताल के दौरान PIB Fact Check के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। पोस्ट में बताया गया है कि हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि केंद्र सरकार द्वारा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया है। वायरल हो रहा दवा झूठा है।


Result: False


Our Sources

Indian Railway https://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/index.jsp?lang=0

Twitter https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1334086770682576898


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular