रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkआंध्र प्रदेश में युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की वर्षों पुरानी वीडियो...

आंध्र प्रदेश में युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की वर्षों पुरानी वीडियो क्लिप केरल का बताकर भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि यह केरल में महिलाओं से हो रही छेड़छाड़ का वीडियो है।

SS
फेसबुक स्क्रीनशॉट


वायरल दावे का आर्काइव वर्जन यहाँ देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेजी से शेयर की जा रही है। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक युवती के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं ओर बार-बार उसके गुप्तांगों को छूने का प्रयास भी कर रहे हैं। लड़की खुद के बचाव के लिए गुहार भी लगा रही है। यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया गया है कि केरल में हिन्दुओं की आबादी लगातार कम हो रही है और वहां की कम्युनिस्ट सरकारें हिन्दुओं के प्रति उदासीन हैं। दावा किया गया है कि इससे पहले भी केरल में इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं साथ ही 2017 में ही अकेले 50 से ज्यादा आरएसएस के कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं। दावा किया गया है कि केरल में PFI जैसा आतंकवादी संगठन भी सक्रिय हो चुका है जिनका मुख्य उद्देश्य लव जिहाद करवाना है। कई यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि केरल में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं इसलिए उनपर अत्याचार हो रहा है। वायरल वीडियो को ट्विटर पर भी बीजेपी के कई बड़े नेताओं द्वारा शेयर किया गया है।


गौरव भाटिया द्वारा किये गए ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।


ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

केरल में युवती के साथ हो रही छेड़छाड़ के वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले invid टूल की मदद से वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बदला।

SS


एक स्क्रीनशॉट की मदद से रिवर्स इमेज करने पर कुछ ख़ास पता नहीं चल पाया कि यह वीडियो है कहाँ की।

Google Reverse Image Result


एक अन्य स्क्रीनशॉट को कुछ कीवर्ड्स के साथ खोजने पर news 18 इंडिया की साल 2017 में प्रकाशित एक खबर मिली। इस रिपोर्ट में प्रकाशित तस्वीर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे युवक से मैच करती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले की है। खबर के मुताबिक़ वीडियो में दिख रही एक अन्य युवती पीड़ित युवती की मित्र थी जिसने बाद में इस मामले में गवाही भी दी थी। इस मामले में युवक की गिरफ़्तारी की बात भी कही गई है।

खोज के दौरान वायरल वीडियो Times Of India की वेबसाइट पर भी प्राप्त हुआ। TIO ने भी इस वीडियो को आंध्र प्रदेश का बताया है।

https://www.youtube.com/watch?v=maRde6Y4Jek


NDTV द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को पीड़ित युवती के बॉयफ्रैंड ने अंजाम दिया था।


केरल में हिन्दू नहीं हैं अल्पसंख्यक।

वीडियो के साथ दावा किया गया है कि केरल में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं। इसकी पड़ताल के लिए कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल खंगालने पर censusindia.gov.in की वेबसाइट पर 2001 का आंकड़ा प्राप्त हुआ जहां बताया गया है कि केरल में हिन्दू अल्पसंख्यक नहीं हैं।

SS


Weeki के मुताबिक भी केरल में हिन्दू अल्पसंख्यक नहीं हैं।


census2011.co.in की वेबसाइट पर दिए गए डाटा के मुताबिक केरल में हिन्दुओं की आबादी 50 फ़ीसदी से ज्यादा है। यह आंकड़ा साल 2011 का है।


Conclusion

वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल में पता चला कि आंध्र प्रदेश में 3 साल पहले एक युवती के बॉयफ्रैंड द्वारा उसके साथ की गई छेड़छाड़ का वीडियो केरल का बताकर वायरल किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी पता चला कि केरल में हिन्दू अल्पसंख्यक नहीं हैं।

Result- Misleading

Sources

TOI- https://timesofindiatestcaptcha.indiatimes.com/videos/city/hyderabad/on-cam-minor-girl-molested-in-hyderabad/videoshow/60843815.cms

News 18- https://www.news18.com/news/india/andhra-police-arrest-3-youth-who-molested-girl-and-filmed-incident-1528749.html

Census2011.co.in- https://www.census2011.co.in/data/religion/state/32-kerala.html

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular