टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि विराट कोहली ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया। एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि पंजाब के लोग गुजरात जाकर आप पार्टी को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं। एक वीडियो के जरिए दावा किया जाने लगा कि ABP ने अपने ओपिनियन पोल में हिमाचल प्रदेश के भीतर कांग्रेस की बढ़त का अनुमान लगाया है। देश के कुछ हिस्सों में बीते दिनों आए भूकंप के बाद के कुत्ते का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया जाने लगा कि कुत्ते का यह वीडियो दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के किसी घर के पास का है। इसी तरह कई अन्य मामलों पर वायरल हुए फर्जी दावों का सच, हमारी इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या विराट कोहली ने लिया क्रिकेट से संन्यास?
टी-20 विश्वकप का सेमीफाइनल हारने के बाद सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो गया। दावा किया जाने लगा कि इस हार के बाद विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा कर दी है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ।

हरियाणा में हुए सिखों के प्रदर्शन का वीडियो गुजरात का बताया गया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि भगवंत मान सरकार से नाराज पंजाब के कुछ लोग गुजरात जाकर आम आदमी पार्टी को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं. हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

ABP न्यूज के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को नहीं दिखाया गया बीजेपी से आगे, फर्जी दावा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ABP News ने अपने ओपिनियन पोल में, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बीजेपी से आगे बताया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ।

शाहजहांपुर की मस्जिद में कुरान जलाए जाने की घटना फर्जी सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि शाहजहांपुर की एक मस्जिद में घुसकर हिन्दू समुदाय के एक युवक ने कुरान में आग लगा दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

कुत्ते के इस वायरल वीडियो का दिल्ली-एनसीआर में आये हालिया भूकंप से नहीं है कोई वास्ता
एक गेट से बंधे कुत्ते का वीडियो शेयर कर दावा किया जाने लगा कि यह कुत्ता दिल्ली-एनसीआर की किसी सोसाइटी का है, जो भूकंप आने पर नींद से उठ खड़ा हुआ। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]