सोशल मीडिया पर एक गिरती हुई इमारत का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में तुर्की में आए भूकंप का है।

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
दरअसल, तुर्की में सोमवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई है। रिपोर्ट में तुर्की के राष्ट्रपति के हवाले से लिखा है कि इस हादसे में 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल्स की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘Wall Street Journal’ नामक टीवी चैनल के आधिकारिक YouTube चैनल पर 25 जून, 2021 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है।.
इसके अलावा, कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर ‘ABC 7’ के यूट्यूब चैनल पर 25 जून 2021 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जहां वायरल वीडियो का हिस्सा मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो फ्लोरिडा के मियामी बीच के पास एक बारह मंजिला कॉन्डो टावर के गिरने का है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे।
इस घटना को लेकर जून 2021 में कई मीडिया समूहों ने रिपोर्ट छापी थी, जिसमें इस वीडियो को अमेरिका के फ्लोरिडा का बताया गया था। इन रिपोर्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें अमेरिकी मीडिया समूह New Nation के सीनियर रिपोर्टर Brian Entin का 24 जून, 2021 को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें भी वायरल वीडियो मौजूद है। वीडियो को फ्लोरिडा का बताया गया है।
यह भी पढ़ें: क्या पंजाब में ‘आप’ के विधायक को जनता ने पीट दिया? स्क्रिप्टेड वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि फ्लोरिडा में बिल्डिंग गिरने के इस हादसे में करीब 98 लोगों की मौत हुई थी। इन रिपोर्टस को आप यहां और यहां देख सकते हैं।
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में एक इमारत के गिरने का डेढ़ साल पुराना वीडियो, तुर्की में आए हालिया भूकंप का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
अपडेट: लेख को 08 फरवरी 2023 को फ्लोरिडा में हुए हादसे में मरने वाली की संख्या के साथ अपडेट किया गया है।
Our Sources
Video Report by ‘Wall Street Journal‘ on June 25, 2021
Video Report by ‘ABC7‘ on June 25, 2021
Tweet by Brian Entin on June 24, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]newschecker.in