सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है. दावे के मुताबिक 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 5 जून से शुरू होंगी. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं क्रमशः 22 जून और 25 जून को खत्म होंगी.
पिछले साल मार्च में देश में अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने पहले जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी. फिर मामलों में बढ़ोतरी जारी रहने के बाद भारत सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया था. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड समेत कई अन्य राज्यों ने बिना परीक्षा के छोटी कक्षाओं समेत 10वीं और 12वीं के छात्रों को भी प्रोन्नत कर दिया था. पिछले वर्ष की ही तरह इस साल भी फ़रवरी और अप्रैल के बीच देश में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई. देश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर पिछले वर्ष की ही तरह इस साल भी कई राज्यों ने बिना परीक्षा छात्रों को प्रोन्नत करने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम (टाइम टेबल) जारी हो चुका है. वायरल पोस्ट में आगे दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किये गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 जून से शुरू हो जाएंगी तथा 22 जून को 10वीं की तथा 25 जून को 12वीं की परीक्षाओं का समापन होगा.

Fact Check/Verification
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने से संबंधित इस दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम वायरल होने को लेकर जारी की गई एक विज्ञप्ति प्राप्त हुई. बता दें कि उक्त विज्ञप्ति में वायरल खबर को फर्जी बताते हुए यह जानकारी दी गई है कि 5 जून से 25 जून के बीच 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाएं कराने को लेकर वायरल हो रही खबर पूरी तरह से फर्जी है. विज्ञप्ति में आगे यह भी बताया गया है कि इस प्रकार की फर्जी जानकारी शेयर करने वालों के खिलाफ संस्था उचित कानूनी कार्यवाही भी करेगी.

इसके बाद हमने वायरल दावे को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स को भी खंगाला जहां हमें यह जानकारी मिली कि कई मीडिया संस्थानों ने पहले यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने से संबंधित इस दावे को सच मानकर इसका प्रसारण किया तथा बाद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकान्त शुक्ल द्वारा उक्त खबर को फर्जी बताने के बाद अपने लेखों को अपडेट कर उन्हें फैक्ट-चेक लेख में बदल दिया.

इसके बाद हमने उत्तर प्रदेश सरकार से संबंधित झूठी खबरों का पर्दाफाश करने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित ट्विटर हैंडल ‘Info Uttar Pradesh Fact Check’ का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें उक्त ट्विटर हैंडल द्वारा 17 मई 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. जिसमे यह जानकारी दी गई है कि, “कुछ व्हाट्सएप ग्रुप्स एवं सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की समय-सारिणी वायरल की जा रही है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने सूचित किया है कि ऐसे संदेश पूरी तरह से भ्रामक हैं।”
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम (टाइम टेबल) जारी होने तथा 5 जून से 25 जून के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराने को लेकर शेयर किया गया यह दावा गलत है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकान्त शुक्ल ने उक्त खबर को फर्जी बताते हुए यह जानकारी दी है कि बोर्ड ने अभी परीक्षा की समय-सारणी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है.
Result: False
Our Sources
Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in