सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. दावा है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस ने भाजपा विधायक के साथ मारपीट की है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो साल 2021 का है, जब प्रतापगढ़ के रानीगंज से तत्कालीन भाजपा विधायक धीरज ओझा ने एसपी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. हालांकि, यह मामला उसी समय सुलझ गया था और वर्तमान में धीरज ओझा विधायक नहीं हैं.
वायरल वीडियो करीब 25 सेकेंड का है, जिसमें एक व्यक्ति अपना कुर्ता खोलकर सड़क पर लेट जाते हैं और यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने मुझे बहुत मारा और मैंने कोई गलती नहीं की है.” इस दौरान कई लोग उक्त शख्स के इर्द-गिर्द खड़े दिख रहे हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “यह रानीगंज प्रतापगढ़ से BJ Party के विधायक धीरज ओझा है, इनका आरोप है कि पुलिस कप्तान ने इनको पीटा , घसीटा और दौड़ा-दौड़ा के मारा, साथ में कपड़े भी फाड़े. बताइए यह है प्रदेश की कानून व्यवस्था जब सत्ताधारी दल का विधायक की सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा?

इसके अलावा, यह वीडियो इसी तरह के दावे से फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भाजपा विधायक के साथ मारपीट के दावे से वायरल, इस वीडियो की जांच में हमने संबंधित कीफ्रेम की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान पता चला कि इस वीडियो को पत्रकार पंकज झा ने 7 अप्रैल 2021 को एक्स पर पोस्ट किया था.

इस X पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में ही हमें प्रतापगढ़ पुलिस का 7 अप्रैल 2021 को किया गया रिप्लाई मिला. प्रतापगढ़ पुलिस ने रिप्लाई में लिखा था, “ आज दिनांक 07.04.2021 को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मा० विधायक रानीगंज, श्री धीरज ओझा द्वारा पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है. वायरल वीडियो के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि मा० विधायक श्री धीरज ओझा, जिलाधिकारी आवास पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के विरूद्ध धरने पर बैठे थे, जब मेरे द्वारा दुर्व्यवहार करने से मना किया गया तो झूठा आरोप लगा रहे हैं. जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संपूर्ण घटनाक्रम में साथ मौजूद थे. संपूर्ण प्रकरण से पुलिस का कोई संबंध नहीं है”.

खोजने पर हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 7 अप्रैल 2021 को इस मामले पर प्रकाशित विस्तृत रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि 7 अप्रैल 2021 को रानीगंज के तत्कालीन भाजपा विधायक धीरज ओझा, मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाकर डीएम कैम्प कार्यालय में धरना दे रहे थे.

धीरज ओझा का आरोप था कि प्रतापगढ़ के बिंदागंज ग्राम पंचायत में मोहम्मद आमिर का नाम गायब कर दिया गया है, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्यों का नाम शामिल है. एक दबंग व्यक्ति के दबाव में अफसर, मतदाता सूची में गड़बड़ी कर रहे हैं. धरने की सूचना मिलने पर तत्कालीन डीएम नितिन बंसल और तत्कालीन एसपी आकाश तोमर कैम्प कार्यालय पहुंचे और घरने पर बैठने का कारण पूछने लगे.
कुछ देर बाद ही विधायक धीरज ओझा फटा कुर्ता लेकर बाहर आ गए और एसपी पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए जमीन पर लेट गए. एसपी पर कपड़ा फाड़ने व गोली मरवा देने का भी आरोप लगाया. हालांकि, कुछ ही देर में डीएम भी बाहर आए और विधायक को समझा बुझाकर भीतर ले गए. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी डीएम और एसपी को फोनकर स्थिति की जानकारी ली थी.
जांच में हमें ईटीवी भारत की वेबसाइट पर भी 7 अप्रैल 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में धीरज ओझा का बयान भी मौजूद, जिसमें उन्होंने तत्कालीन एसपी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डीएम उनकी कुछ मांगों पर सुनवाई भी कर रहे हैं.

पड़ताल के दौरान हमने यह भी पाया कि धीरज ओझा वर्तमान में भाजपा विधायक नहीं है. साल 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राकेश कुमार वर्मा ने बीजेपी विधायक धीरज ओझा को शिकस्त दी थी.

अपनी जांच में हमने यह भी पाया कि वर्तमान में प्रतापगढ़ के डीएम शिव सहाय अवस्थी हैं और डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक हैं.

जांच को पुख्ता करने के लिए हमने प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी संपर्क किया. उन्होंने साफ़ कहा कि “वायरल वीडियो करीब चार वर्ष पुराना है और इस मामले में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. मामला उस दौरान ही सुलझा लिया गया था.”
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भाजपा विधायक के साथ मारपीट के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो, करीब चार वर्ष पुराना है और वीडियो में दिख रहे शख्स वर्तमान में विधायक नहीं है.
Our Sources
Tweet by Pratapgarh Police on 7th April 2021
Article Published by Amar Ujala on 7th April 2021
Article Published by ETV Bharat on 7th April 2021
Telephonic Conversation With Pratapgarh SP Office
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z