Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि मुख्यमंत्री बनने की ख़ुशी में, उत्तराखण्ड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शराब पीकर जश्न मनाया.
उत्तराखंड के सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार तब गर्म हो गया, जब सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 2 जुलाई को राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा सौंप दिया. तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे से राज्य में उठे सियासी उठापठक पर तब विराम लगा, जब कई नामों की चर्चा के बीच, भारतीय जनता पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड विधानमंडल का नेता चुन लिया. इसके बाद, 4 जुलाई को पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. जब कोई नेता एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाता है या जब अप्रत्याशित तरीके से पार्टी नेतृत्व किसी नए नाम को बड़ा पद देता है, तब ऐसे नेताओं के पूर्व में दिए गए बयान और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किये जाते हैं.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई. तस्वीर में, प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री तथा खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री तथा हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद तथा अन्य एक कमरे में बैठे नजर आते हैं. तस्वीर में, मेज पर कई तरह के पेय पदार्थ भी रखे देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इस तस्वीर को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने की खुशी में पुष्कर सिंह धामी ने शराब पीकर जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा, लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई, जिससे इस नतीजे पर पहुंचा जा सके कि मुख्यमंत्री बनने की ख़ुशी में पुष्कर सिंह धामी ने शराब पीकर जश्न मनाया.
बता दें कि इस प्रक्रिया में हमें कई अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स भी प्राप्त हुए, जिनमें से कुछ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कथित तौर पर शराब पीने को सही बताया गया है, तो वहीं हमें कुछ ऐसे पोस्ट्स भी प्राप्त हुए, जिनमें शराब पीकर जश्न मनाने के लिए पुष्कर सिंह धामी की आलोचना भी की गई है.
इसके बाद, हमने कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से वायरल तस्वीर को फेसबुक पर ढूंढने का प्रयास किया. इस प्रक्रिया में, हमें सतीश कश्यप नामक एक फेसबुक यूजर द्वारा 18 सितम्बर 2017 को शेयर की गई कुछ तस्वीरें प्राप्त हुईं. बता दें कि ये तस्वीरें उसी मुलाकात की हैं, जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि पुष्कर सिंह धामी ने शराब पीकर मुख्यमंत्री बनने का जश्न मनाया. गौरतलब है कि सतीश कश्यप देहरादून नगर निगम के 18 निरंजनपुर नई सब्ज़ी मंडी वार्ड से भाजपा पार्षद हैं.
इसके बाद हमने भाजपा पार्षद सतीश कश्यप से बात कर वायरल तस्वीर के बारे में पूछा. इस पर, सतीश कश्यप ने हमें यह जानकारी दी कि, “वह स्वयं इन तस्वीरों को देखकर अचंभित रह गए थे, क्योंकि उन्हें पता था कि ये तस्वीरें पुरानी हैं.” सतीश ने आगे यह जानकारी दी कि 2017 में प्रकाश धामी नामक एक भाजपा कार्यकर्ता के आवास पर तत्कालीन खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी तथा हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद आये हुए थे, जहां हम सभी ने उनसे मुलाकात की थी. सतीश ने यह भी जानकारी दी कि उक्त मुलाकात में मौजूद सभी लोग एक दूसरे को भलि-भांति जानते हैं तथा सबका आपस में मित्रवत संबंध है. पुष्कर सिंह धामी द्वारा शराब के सेवन के बारे में पूछने पर, सतीश ने बताया कि उक्त मुलाकात में मौजूद कुछ लोग चाय तो कुछ लोग एप्पल जूस पी रहे थे. मेज पर मौजूद ग्लास में वही एप्पल जूस मौजूद है ना कि शराब. इसके बाद सतीश ने हमें प्रकाश धामी नामक बीजेपी कार्यकर्ता का संपर्क नंबर दिया, जिनके घर पर वायरल तस्वीर ली गई थी.
इसके बाद, हमने प्रकाश धामी से बात की. प्रकाश ने हमें बताया कि वायरल तस्वीर कब की है, यह उन्हें ठीक से याद नहीं है. प्रकाश ने हमें बताया कि नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री तथा खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री तथा हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा विधायक, स्वामी यतीश्वरानंद उनके घर पर आये थे. जहां सतीश कश्यप समेत अन्य कई स्थानीय बीजेपी नेता भी उनसे मिलने आये थे. इस दौरान कुछ लोगों ने चाय ना पीने की बात बताई, जिसके बाद प्रकाश ने उन्हें सेब और अमरुद का जूस दिया था. इसी सेब के जूस को शराब बताकर राजनैतिक प्रतिद्वंदता के तहत भ्रम फैलाया जा रहा है.
इसके बाद, हमने भाजपा के उत्तराखंड मुख्यालय से उक्त मामले पर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया. भाजपा के उत्तराखंड मुख्यालय के इंचार्ज के अनुसार, “वायरल तस्वीर को राजनैतिक पूर्वाग्रह की वजह से गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.” हालांकि वायरल तस्वीर को लेकर किसी आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण को लेकर हमें कोई जवाब नहीं दिया गया.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मुख्यमंत्री बनने की ख़ुशी में पुष्कर सिंह धामी द्वारा, शराब पीकर जश्न मनाने का दावा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट्स भ्रामक हैं. वायरल तस्वीर 2017 की है, जब पुष्कर सिंह धामी सिर्फ विधायक थे और मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं बनाये गए थे. बता दें कि Newschecker वायरल तस्वीर में दिख रहे ग्लास के अंदर किस तरह का द्रव्य है इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Facebook post by Satish Kashyap
Satish Kashyap
Prakash Dhami
Komal Singh
December 28, 2024
Komal Singh
October 18, 2024
Komal Singh
July 8, 2024