Fact Check
उत्तराखंड बस हादसे से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल हुईं पुरानी तस्वीरें
बीते रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ, जिसमें 26 तीर्थयात्रियों की जान चली गई. खाई में गिरी इस बस में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के श्रद्धालु सवार थे. इस हादसे के बाद से सोशल मीडिया पर घटना से जोड़ते हुए कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हमारी जांच में सामने आया कि इनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जो पुराने बस हादसों की हैं. इस खबर में हम इन्हीं तस्वीरों की सच्चाई बताएंगे, जो पुरानी हैं और जिन्हें रविवार को हुए उत्तराखंड बस हादसे से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
तस्वीर 1, 2


दोनों ट्वीट्स का आर्काइव यहां और यहां देखा जा सकता है.
ये दोनों तस्वीरें 1 जुलाई 2018 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुए बस हादसे की हैं. इस बस के खाई में गिरने से 48 लोगों की मौत हो गई थी और 12 घायल हो गए थे. खबरों के मुताबिक, 22 सीटर की इस बस में 60 लोग सवार थे.
तस्वीर 3

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
13 सिंतबर 2014 को उत्तराखंड के श्रीनगर के पास यात्रियों से भरी एक बस चंद्रभागा नदी में गिर गई थी. यह तस्वीर उसी बस की है. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी.
तस्वीर 4

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
यह तस्वीर उत्तराखंड के चमोली स्थित बद्रीनाथ हाइवे की है, जहां 6 अगस्त 2019 को एक बस पर पहाड़ का भारी भरकम मलबा गिर गया था. इससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और 6 लोगों की जान चली गई थी.
तस्वीर 5

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास की है. 14 फरवरी 2022 को यहां हिमाचल रोडवेज की एक बस खाई में गिर गई थी. पेड़ो के टकराने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया था. हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं थीं.
रविवार को उत्तरकाशी में जो बस हादसा हुआ है, उसकी एक तस्वीर मीडियो में आई है, जिसे यहां देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें… कानपुर में हुए हालिया सांप्रदायिक विवाद का नहीं है यह वायरल वीडियो
Conclusion
इस तरह ये साबित हो जाता है कि उत्तराखंड बस हादसे से जोड़कर वायरल हो रहीं ये तस्वीरें पुरानी हैं. तस्वीरें इसके पहले हुए बस हादसों की हैं.
Result: False Context/Missing Context
Our Sources
Report of First Post, published on July 1, 2018
Report of India Today, published on September 14, 2014
Report of The Times of India, published on August 6, 2019
Report of News18, published on February 15, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in