सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि हिंदू शख्स अपनी पत्नी पर जुल्म कर रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह घटना उधमपुर के रेहंबल की है और पुलिस ने पत्नी से मारपीट के आरोप में आज़म अली नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
वायरल वीडियो 52 सेकेंड का है, जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ बेहरमी से मारपीट करता नजर आ रहा है. इस दौरान महिला चीखती और बचाने की गुहार लगाती हुई भी नजर आ रही है. इसके बाद वह शख्स उक्त महिला को जबरदस्ती घर के अंदर लेकर चला जाता है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “हिन्दू धर्म में महिलाओं को देवी कहा जाता है और उन्हीं देवियों के साथ अत्याचार भी यही लोग करते है. ये वही लोग है जो कहते हैं कि हिजाब में ल़डकियों की आजादी छीन ली जाती है”.

इसके अलावा, यह वीडियो इसी तरह के दावे से फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
हिंदू शख्स द्वारा अपनी पत्नी पर जुल्म किए जाने के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो जर्नलिस्ट शुभम लंगेह नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह घटना उधमपुर के मलहाड़ गांव की है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी रुबीना के साथ बेरहमी से मारपीट की थी.

इसके अलावा हमें जम्मू एक्स्प्लोर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 8 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया अन्य वीडियो मिला, जिसमें महिला का बयान मौजूद था. वीडियो के साथ मौजूद टेक्स्ट में बताया गया था कि पति आजम अली और ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की गई थी.

जांच में हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 7 अगस्त 2025 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो और उसके बाद पीड़िता की मां और पिता का बयान मौजूद था. पीड़िता के पिता मस्कीन अली और मां सईदा बेगम ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर दहेज़ की मांग पूरा नहीं करने पर मारपीट का आरोप लगाया था. साथ ही इस दौरान उसकी मां ने यह भी कहा कि उसकी बेटी को जहर देने की भी कोशिश की जा रही थी, लेकिन रेहंबल पुलिस ने बचा लिया.

इस घटना से जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट न्यूज 18 की वेबसाइट पर 7 अगस्त 2025 को प्रकाशित मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि पीड़िता को गंभीर हालत में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज उधमपुर में भर्ती कराया गया था. पीड़िता के परिवार ने रेहंबल पुलिस थाने में पति आज़म अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और दहेज उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि आजम अली एक सैनिक है और उसे गिरफ्तार किया गया है.

हमने अपनी जांच में उधमपुर पुलिस से भी संपर्क करने की कोशिश की है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि हिंदू शख्स द्वारा अपनी पत्नी पर जुल्म किए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो उधमपुर का है. इस मामले में पीड़िता और आरोपी दोनों ही मुस्लिम हैं.
Our Sources
IG Post by Journalist shubam langeh on 7th Aug 2025
IG Post by Jammu Explore on 8th Aug 2025
Article Published by Amar Ujala on 7th Aug 2025
Article Published by News 18 on 7th Aug 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z