Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कोरोना महामारी की वजह से देश कई समस्याओं का सामना कर रहा है। कोरोना की पहली लहर से देश ठीक से संभल भी नहीं पाया था कि दूसरी लहर ने भी दस्तक दे दी। इसके अलावा ‘ताउ ते’ और ‘यास चक्रवात’ ने भी जमकर तबाही मचाई। तूफ़ान के चलते कई राज्यों में असमय लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इसी बीच सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक, एक वीडियो काफी सुर्खियों में रहा।
वीडियो में रात के समय घने अंधेरे में हाईवे पर गाड़ियों के बीच एक अजीबो-गरीब प्राणी चलता हुआ नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है, “यह एक एलियन या फिर दानव है। जिसे झारखंड के हजारीबाग की सड़कों पर देखा गया है। यह किसी दूसरे ग्रह या फिर धरती से दूर किसी दूसरी जगह से आया है।”
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं, “अब बस कोरोना और तूफान के बाद एलियन का आना ही रह गया था। लो वो भी आ गए, गई लोगों ने तो इस वीडियो को शेयर करते हुए नासा को टैग किया है। साथ ही लिखा है कि ध्यान से देखिए आपको स्पेसशिप भी नजर आएगा।” ऐसे ही तरह-तरह के कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया गया है।
पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मेनस्ट्रीम मीडिया ने भी इसे दिखाना शुरू कर दिया। मेनस्ट्रीम मीडिया में इस प्राणी को अलग-अलग तरह के नाम दिए गए। किसी ने कहा कि ये दानव है, किसी ने सामान्य दिखने वाला प्राणी बताया और किसी ने इसे एलियन कहा। अंग्रेजी मीडिया माध्यमों ने इसके लिए Creature शब्द का इस्तेमाल किया। अलग-अलग मीडिया संस्थानों ने अलग-अलग तरह के दावे किए। News18, MensXP, ETV, Patrika, Asianet, Danik Jagran, ZEE News, Republic TV, Tv9 Marathi, India.com, Gujarati Midday, और Amar Ujala ने इस वीडियो पर खबर प्रकाशित/प्रसारित किया है।
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान वायरल दावे से जुड़ा एक वीडियो Jan Doot News नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस यूट्यूब वीडियो में उस शख्स का लाइव इंटरव्यू दिखाया गया है, जिसने इस वायरल वीडियो को बनाया था। लाइव इंटरव्यू देते समय शख्स ने बताया कि उसका नाम दीपक है और वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो बनाने वाले शख्स दीपक से संपर्क किया। बातचीत के दौरान उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो हजारीबाग का नहीं है और ना ही वीडियो में एलियन नजर आ रहा है। असली वीडियो 1 मिनट 28 सेकेंड का है। जिसका सिर्फ 30 सेकेंड का हिस्सा ही वायरल हो रहा है। दरअसल मैं एक दोस्त की मां के अंतिम संस्कार से अपने घर जा रहा है। उस समय मेरे साथ मेरे कुछ दोस्त भी थे। जब हम चक्रधरपुर से सरायकेला होते हुए लौट रहे थे, उसी दौरान हमें रास्ते में एक नग्र महिला दिखाई दी। जैसे ही हम सब ने उस महिला को देखा हम सभी दोस्त डर गए। हम सभी वहां से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान के पास रुक गए। इसके बाद हमने वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को रोक कर पूछा कि क्या उन लोगों ने भी उसे देखा है। तो कई लोगों ने बताया कि उन्होंने भी उसे देखा है। वो चुड़ैल नहीं बल्कि एक औरत थी, जो बिना कपड़ों के वहां घूम रही थी।”
दीपक ने आगे हमें बताया, “ये घटना 27 अप्रैल शाम 7 बजे की है, उसी दिन मैंने ये वीडियो बनाया था।” दीपक ने हमारे साथ वीडियो का मेटाडेटा भी शेयर किया। जिस पर यही डिटेल्स लिखी हुई थी। हमने दीपक की बताई जगहों को गूगल मैप पर सर्च किया। जिसके बाद ये साफ होता है कि वीडियो सरायकेला के रास्ते का है।
दीपक ने हमारे साथ ओरिजनल वीडियो को भी शेयर किया। साथ ही खुद के एक वीडियो को भी शेयर किया। जिसमें वो वायरल दावे को गलत बता रहे हैं।
आखिर में हमने सरायकेला पुलिस से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में भी आया है। ये वीडियो किसी एलियन या दानव का नहीं बल्कि, किसी इंसान का ही है। फिलहाल हम इसकी अभी जांच कर रहे हैं।”
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो किसी एलियन या दानव का नहीं बल्कि एक औरत का है। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Read More : क्या राजस्थान में हो रही है ऑक्सीजन की बर्बादी? करीब एक साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हो रहा है वायरल
Claim Review: झारखंड के हाइवे पर दिखा एलियन। Claimed By: Patrika News Fact Check: False |
Self Contact
Youtube –https://www.youtube.com/watch?v=ngLxdZNQ4WY
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
April 24, 2025
Runjay Kumar
March 19, 2025
Runjay Kumar
February 6, 2025