समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश पुलिस थाने में इफ्तार पार्टी के दावे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि वायरल वीडियो समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा थाने में इफ्तार पार्टी देने का है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। यह वीडियो वर्ष 2022 में महाराष्ट्र के सोलापुर में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के घर पर हुई इफ्तार पार्टी का है।
वायरल पोस्ट (आर्काइव) में 34 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी, कुर्सियों पर बैठे बच्चों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते सुनाई देता है कि “देखो पुलिस कमिश्नर साहब आपके लिए परोस रहे हैं। सुभानल्लाह… अल्लाह आपके रोजों को कबूल करे। जैसे ही बर्तन सब तक पहुंचेंगे बेटा इनशाल्लाह दुआ होगी, फिर आपको इफ्तार खोलना है। हां? दुआ के बाद इफ्तार खोलना है।”
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “सत्ता का मद और अधिकारियों की अहमियत .. जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में .. अखिलेश मुख्यमंत्री था तब पुलिस थाने में इफ्तार पार्टी का आयोजन पुलिस कर्मियों को करना पड़ता था।” ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: यह पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हालिया हमले का वीडियो नहीं है
Fact Check/Verification
समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में पुलिस थाने में इफ्तार पार्टी के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 1 मई 2022 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आया। ऐसे पोस्ट्स यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें। इन पोस्ट्स के कैप्शन में बताया गया है, “महाराष्ट्र में पुलिस कमिश्नर इफ्तार पार्टी में खाना परोस रहे हैं!”

जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें 1 मई 2022 को गुलबर्ग न्यूज़ द्वारा अपलोड किये गए वीडियो में वायरल क्लिप का लंबा वर्जन मिलता है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि “सोलापुर पुलिस कमिश्नर ने उर्दू माध्यम के छात्रों को इफ्तार होस्ट किया और सोसाइटी में एक अच्छी मिसाल कायम की।”

जांच के दौरान हमें वायरल क्लिप से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 29 अप्रैल 2022 को मुस्लिम मिरर द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि ’27 अप्रैल 2022 को सोलापुर शहर के पुलिस आयुक्त हरीश बैजल, आईपीएस ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सामाजिक उर्दू प्राथमिक विद्यालय के 100 से अधिक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।’
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि “हरीश बैजल ने 26 अप्रैल 2022 को उर्दू प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को अपने घर पर बनाए गए पक्षी जगत को देखने के लिए आमंत्रित किया था। उस दौरान बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होंने पाया था कि उनमें से ज़्यादातर बच्चे रोज़ा रख रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपने घर पर उन बच्चों के लिए इफ़्तार पार्टी आयोजित करने का फ़ैसला किया। उन्होंने अगले ही दिन अपने घर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।” इस आयोजन से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स यहाँ और यहाँ पढ़ें।

जांच के दौरान 29 अप्रैल, 2022 को सोलापुर सिटी पुलिस के आधिकारिक एक्स अकाउंट द्वारा शेयर किया गया पोस्ट मिला। इस पोस्ट में सोलापुर पुलिस कमिश्नर हरीश बैजल के साथ वायरल क्लिप में नजर आ रहे बच्चों की तस्वीर मौजूद है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “सोलापुर शहर के पुलिस आयुक्त सोलापुर के निवास पर बच्चों के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।”

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का पिछला कार्यकाल 2012 से 2017 तक रहा था। इस दौरान अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। हालाँकि, उस दौरान उत्तर प्रदेश में कई बार इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ था, लेकिन अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान पुलिस थाने में इफ्तार पार्टी होने की जानकारी हमें नहीं मिली।
पढ़ें: क्या रोज़ा तोड़ने पर मोहम्मद शमी ने मांगी माफी? वायरल वीडियो एडिटेड है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश पुलिस थाने में इफ्तार पार्टी के दावे से वायरल हो रहा वीडियो वर्ष 2022 में महाराष्ट्र के सोलापुर में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के घर पर हुई इफ्तार पार्टी का है।
Sources
Social media posts
Report by Gulbarga news on 1st May 2022.
Report by Muslim Mirror 29th April 2022.
X post by Solapur Police on 29th April 2022.