Claim
यूपी के सभी मदरसों में अब साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार की जगह रविवार को होगा।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 24 दिसंबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी मदरसा बोर्ड ने वर्ष 2023 का कैलेंडर जारी करते हुए शुक्रवार को ही साप्ताहिक अवकाश बरकरार रखने का फैसला किया है। रिपोर्ट में मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद के हवाले से बताया गया है कि अगले साल मदरसे कुल 75 दिन बंद रहेंगे। हालांकि, पहले रविवार को अवकाश करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन बोर्ड ने इसे शुक्रवार को ही जारी रखने पर मुहर लगाई है।
इसके अलावा, हमें इंडिया टुडे (India Today) की वेबसाइट पर 27 दिसंबर 2022 को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के एक सदस्य कमर अली ने योगी सरकार द्वारा जारी वार्षिक अवकाश कैलेंडर पर नाराजगी जताई है। कमर अली ने छुट्टियों की संख्या घटाने और बिना परामर्श के अवकाश लिस्ट जारी करने को लेकर बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद पर आरोप लगाया है।
इसके अलावा, यूपी मदरसा शिक्षा परिसद की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 2023 में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार के ही दिन जारी रहेगा।

खोजने पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद का 26 दिसंबर को किया गया ट्वीट और फेसबुक पोस्ट मिला। इसमें उन्होंने अफवाहों से सावधान रहने की अपील के साथ एक न्यूज लिंक शेयर कर जानकारी दी कि मदरसों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को बरकरार रहेगा।

कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो गया कि यूपी सरकार ने मदरसों में साप्ताहिक अवकाश, शुक्रवार की जगह रविवार को करने का फैसला नहीं लिया है। फर्जी दावा वायरल है।
Result: False
Our Sources
Report Published at Navbharat Times
Uttar Pradesh Board of Madarsa Education Website
Facebook Post and Tweet by Uttar Pradesh Board of Madarsa Education Director Iftikhar Ahmad Javed
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]