पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर देश में सियासी माहौल गर्म है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कई फेक दावे भी तेजी से शेयर होते हुए देखे गए। एक तरफ जहां जनता द्वारा नेताओं के विरोध के दावों ने सुर्खियां बटोरी तो वहीं कुछ तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से मार्मिक दावे किए गए। हमारी टीम ने इस सप्ताह वायरल हुए कुछ ऐसे ही दावों का फैक्ट चेक करके उनका सच दुनिया के सामने रखा है।

राजस्थान में किसानों द्वारा बीजेपी नेता की पिटाई की तस्वीर यूपी चुनाव से जोड़कर हुई वायरल
फटे कपड़ों में नजर आ रहे एक व्यक्ति की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया गया कि यूपी में वोट मांगने गए एक बीजेपी नेता को जनता ने पीट दिया। हमारी पड़ताल में दावा भ्रामक साबित हुआ।

अमित शाह के डोर टू डोर कैंपेन के दौरान कैराना में नहीं लगे जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कैराना में किए गए डोर टू डोर कैंपेन के दौरान जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो एडिटेड साबित हुआ।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथ में मौजूद घोषणा पत्र को एडिट करके सोशल मीडिया पर फैलाया गया भ्रम
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एक तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि उन्होंने यूपी में योगी सरकार बनने की बात कही है। उनके हाथ में एक पोस्टर है जिस पर लिखा गया है कि ‘आएगा तो योगी ही।’ हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

किसानों द्वारा बीजेपी के प्रचार वाहन को रोके जाने का पुराना वीडियो यूपी के हालिया चुनाव का बताया गया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि मुज़फ्फरनगर में ग्रामीणों द्वारा भाजपा की प्रचार गाड़ी को गांव में घुसने से रोक दिया गया। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

बच्चे को जन्म देने के बाद माँ द्वारा प्राण त्याग देने के नाम पर भ्रामक दावा हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि 11 साल बाद मां बनी राजस्थान की सुहानी ने अपने नवजात शिशु का जीवन बचाने के लिए उसे जन्म देते ही दुनिया से अलविदा कह दिया। हमारी पड़ताल में वायरल हुआ दावा भ्रामक साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in