कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता एक ट्वीट में दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें कुछ लोग आपस में लड़ रहे हैं उनका दावा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बंगाल का भविष्य सुनहरा बनाने का ट्रेलर दिखाया जा रहा हैं।
असम, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु, इन पांच राज्यों में आगामी कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के दौरान अपना पलड़ा भारी करने के लिए लगभग सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। ऐसे में राज्य के विधानसभा चुनावों में सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है।
राष्ट्रीय दलों की बात करें तो भाजपा के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय पहले ही पश्चिम बंगाल में भाजपा के उप प्रभारी के तौर पर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं तो वहीं कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता भी चुनावों के इस मौसम में सोशल मीडिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने में जुटे हुए हैं, वामपंथी दल भी अपने हिसाब से वोटर्स तक अपनी बात पहुंचाने में सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर रहें हैं।
इसी क्रम में कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने एक ट्वीट में दो तस्वीरें शेयर कर यह दावा किया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बंगाल का भविष्य सुनहरा बनाने का ट्रेलर दिखाया जा रहा हैं।
Fact Check/Verification
चूंकि सोशल मीडिया पर वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही तीनों ही तस्वीरें एक ही घटना से संबंधित प्रतीत होती हैं इसलिए हमने उक्त दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले दावे के साथ शेयर की जा रही पहली तस्वीर को गूगल पर ढूंढा। इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बंगाल का भविष्य सुनहरा बनाने का ट्रेलर दिखाने के नाम पर शेयर की जा रही ये तस्वीरें पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद हैं।

इसके बाद हमें सर्च परिणामों में एक फेसबुक पोस्ट का लिंक प्राप्त हुआ जिसमे वायरल तस्वीर मौजूद है। बता दें कि यह फेसबुक पोस्ट 31 मार्च 2019 को शेयर किया गया था.

इसके बाद हमें सर्च परिणामों में Kulikinfoline नामक एक वेबसाइट पर इन्ही तस्वीरों को लेकर बांग्ला भाषा में प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ जिसमे यह जानकारी (रफ़ अनुवाद) दी गई है कि ये तस्वीरें 2019 में बैरकपुर में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा आयोजित एक मीटिंग की हैं जहां भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के दो बड़े नेता मुकुल रॉय और दिलीप घोष के समर्थक आपस में भीड़ गए थे और दोनों पक्षों में हाथापाई के बाद विवाद बढ़ गया था।

इसके बाद हमने बांग्ला कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर इस तस्वीर पर अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जहां हमें ekhonkhobor.com नामक एक वेबसाइट पर इसी विषय को लेकर 31 मार्च 2019 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ जिसमे उपरोक्त लेख से मिलती जुलती जानकारी (रफ़ अनुवाद) प्रकाशित करते हुए लिखा गया है कि बैरकपुर में बीजेपी की एक मीटिंग में कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए, इस दौरान हाथापाई की घटना भी प्रकाश में आई।

कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें FirstPost द्वारा 3 मार्च 2016 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ जिसमे वायरल तस्वीरें मौजूद हैं। इस लेख के अनुसार उत्तर हावड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रूपा गांगुली की एक सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर हाथापाई हुई।

इसके बाद हमने ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर की सहायता से इस तस्वीर के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास किया। इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीरें कुछ ट्विटर यूजर्स द्वारा 2016 में शेयर की गई थी।
इसके बाद हमें उत्तर हावड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रूपा गांगुली की एक सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने को लेकर आजतक तथा Times Of India समेत कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी प्राप्त हुई। हालांकि इन मीडिया रिपोर्ट्स में वायरल तस्वीर मौजूद नहीं है।

बता दें 2019 में भी ये तस्वीरें भ्रामक दावे के साथ वायरल हो चुकी हैं जिसके बाद Fact Hunt नामक फैक्ट-चेकिंग संस्था ने वायरल तस्वीरों को लेकर 2 अप्रैल 2019 को एक लेख प्रकाशित किया था जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बंगाल का भविष्य सुनहरा बनाने का ट्रेलर दिखाये जाने के नाम पर वायरल ये तस्वीरें कम से कम 4 साल पुरानी हैं जिन्हें भ्रामक आशय के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल तस्वीर के असल आशय की जानकारी हमें अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है, यह जानकारी मिलते ही हम अपना लेख अपडेट कर उक्त जानकारी को लेख में शामिल करेंगे।
Result: Misplaced context
Claim Review: भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बंगाल का भविष्य सुनहरा बनाने का ट्रेलर Claimed By: रोहन गुप्ता, कांग्रेस Fact Check: Misplaced Context |
Our Sources
Twitter Handles: https://twitter.com/scotchism/status/717301372245245952?s=20
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044 या ई-मेल करें:[email protected]