रविवार, सितम्बर 15, 2024
रविवार, सितम्बर 15, 2024

होमFact Checkयुवती को पीटे जाने के पीछे नही है कोई सांप्रदायिक वजह, यहां...

युवती को पीटे जाने के पीछे नही है कोई सांप्रदायिक वजह, यहां जान सकते हैं पूरा सच

Claim

किस तरह 8-10 लड़के मिलकर एक लड़की को मार रहे हैं, मुल्लों सुधर जाओ 1 हिन्दू लड़की से बदला लेना वो भी इस तरह से थू हे तेरे धर्म पे। भारत में ऐसी घटना हर रोज कहीं न कहीं हो रही है, ऐसे लोग इंसान नहीं शैतान हैं इन्हें गोली मार देनी चाहिए

 

Verification

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक युवती को पीटते नज़र आ रहे हैं।

पड़ताल के दौरान आजतक का एक लेख मिला।  लेख में बताया गया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के धार जिले का है। वीडियो में नज़र आ रहे लोग कोई और नहीं बल्कि युवती के मां-बाप और रिश्तेदार हैं। इस लड़की की बस ये गलती थी कि उसने अपने मां-बाप के खिलाफ जाकर एक दलित लड़के के साथ प्यार किया और घर से भाग गई।

खोज के दौरान ही न्यूज़ 18 का एक लेख मिला जिसने पूरे मामले को विस्तार से बताया है।

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने युवती के 7 परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसमें से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

हमारी पड़ताल से यह साफ़ हो गया कि सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है।

Tools Used

  • InVId
  • Google Reverse Image
  • Twitter Advance search

Result

  • False

Most Popular