Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
चुनाव आयोग द्वारा देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। वैसे तो पिछले कई चुनावों में सोशल मीडिया प्रचार का एक अहम माध्यम रहा, लेकिन इस बार कोरोना माहमारी को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय हैं। कोरोना के चलते चुनाव आयोग द्वारा रैलियों पर अस्थाई रोक लगाए जाने के बाद यह माध्यम चुनाव में एक महती भूमिका निभा रहा है। अक्सर देखा जाता है कि चुनावों के समय फेक दावे या खबरें तेजी से फैलती या फैलाई जाती हैं। इसी क्रम में इस बार भी कई फेक दावे शेयर किये जा रहे हैं जिनका हमारी टीम द्वारा फैक्ट चेक किया गया है।

सोशल मीडिया पर ABP News की एक ग्राफिक प्लेट शेयर कर यह दावा किया गया कि यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि भाजपा को जाटों के वोट नही चाहिए। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

सोशल मीडिया पर एक टेम्पलेट शेयर कर दावा किया गया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो यूपी में 2000 नए मस्जिद बनवाये जाएंगे। हमारी पड़ताल में शेयर किया गया दावा फेक साबित हुआ।
पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर एक टेम्पलेट शेयर कर दावा किया गया है कि जिस चुनावी वर्ष के अंत में 2 होता है उसमें यूपी के अंदर सपा की सरकार बनती है। वायरल दावा भ्रामक है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि कश्मीर में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले राजस्थानी युवकों की पुलिस और आर्मी के जवानों द्वारा जमकर पिटाई की गई। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अभिनेता सोनू सूद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का प्रचार कर रहे हैं। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
December 13, 2025
JP Tripathi
December 6, 2025
JP Tripathi
November 29, 2025