बीते दिनों राजस्थान के करौली में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर सोशल मीडिया पर कई फेक दावे शेयर किए गए। सोशल मीडिया पर दोनों समुदायों द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए गए। इसके अलावा, लव जिहाद से लेकर ईंधन के बढ़ते दामों पर भी कई फेक दावे सुर्खियों में रहे। इस हफ्ते हमारी टीम ने कुछ ऐसे ही फेक दावों का फैक्ट चेक किया है, जिसे इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या करौली में मस्जिद पर फहराया गया भगवा झंडा?
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि राजस्थान के करौली में हिन्दुओं की बाइक रैली पर जिस मस्जिद से पथराव हुआ था, वहां पर भगवा झंडा फहराया गया। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

उज्जैन के इस वायरल वीडियो में नहीं है कोई ‘लव जिहाद’ एंगल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि एमपी के उज्जैन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू लड़की को बेचने जा रहे एक मुस्लिम युवक को ट्रेन में पकड़ लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लव जिहाद के दावे के साथ शेयर किया गया था। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

क्या गोवर्धन परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा गया कि यूपी की योगी सरकार द्वारा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए JCB चलवाई गई. हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

फिल्म मेकर विनोद कापड़ी की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया था कि गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा के कई नेताओं से सम्बन्ध हैं। हमारी पड़ताल में पता चला कि फिल्म मेकर विनोद कापड़ी की तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया गया था।

मिर्जापुर के इस वायरल वीडियो में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल
सोशल मीडिया पर दो पक्षों की आपसी मारपीट के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने हिन्दू महिलाओं पर हमला कर दिया। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]