गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024

HomeFact CheckFact Check: क्या खत्म हो गया बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों...

Fact Check: क्या खत्म हो गया बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन? यहां जानें, वायरल तस्वीर का सच

Authors

Vasudha noticed the growing problem of mis/disinformation online after studying New Media at ACJ in Chennai and became interested in separating facts from fiction. She is interested in learning how global issues affect individuals on a micro level. Before joining Newschecker’s English team, she was working with Latestly.

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Claim:
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन खत्म करने के बाद पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट धरना स्थल से वापस जाते हुए।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। तस्वीर एक सप्ताह पुरानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन की है। पहलवानों का धरना जारी है।

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए भारतीय पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे अपना सामान लेकर एक टेंट से बाहर आ रहे हैं। इसे शेयर कर दावा किया गया है कि पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।

Screengrab from tweet by @Lohia_Krishna_

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पहलवानों के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिसमें आंदोलन वापस लिए जाने की पुष्टि हो सके। विनेश फोगाट ने 7 मई को दोपहर 01:21 बजे एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा, “अन्याय का पलड़ा सिर्फ तब ही भारी रहता है, जब तक न्याय के लिए एक बुलंद आवाज नहीं उठाई जाती।”

Screengrab from tweet by @Phogat_Vinesh

इसके अलावा, हमें ऐसी कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की वेबसाइट पर 7 मई को दोपहर 01:09 बजे अपडेट की गई एक रिपोर्ट में आंदोलन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा देने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से एसकेएम (संयुक्त किसान मोर्चा) के कई नेताओं के जंतर मंतर पर विरोध स्थल का दौरा करने की उम्मीद जताई गई है। इससे यह स्पष्ट है कि जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।  

Screengrab from Hindustan Times website

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल लेंस से तस्वीर को सर्च किया। हमें ‘द क्विंट’ की वेबसाइट पर 29 अप्रैल, 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल तस्वीर मौजूद है। इस रिपोर्ट में खिलाड़ी बजरंग पुनिया के हवाले से लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस ने प्रोटेस्ट साइट की लाइट काट दी। 

Screengrab from The Quint website

इसके अलावा, हमें यह तस्वीर ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की वेबसाइट पर 29 अप्रैल, 2023 को छपी एक रिपोर्ट में भी मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह तस्वीर 28 अप्रैल की जंतर-मंतर पर चल रहे प्रदर्शन स्थल की है।

Screengrab from Hindustan Times website

यह भी पढ़ें: Fact Check: केरल यूथ कांग्रेस की रैली का 2 साल पुराना वीडियो दिल्ली का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन अभी जारी है। लगभग एक सप्ताह पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Result: False

Our Sources
Tweet By @Phogat_Vinesh, Dated May 7, 2023
Report Published In The Quint, Dated April 29, 2023
Report By Hindustan Times, Dated April 29, 2023

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Vasudha noticed the growing problem of mis/disinformation online after studying New Media at ACJ in Chennai and became interested in separating facts from fiction. She is interested in learning how global issues affect individuals on a micro level. Before joining Newschecker’s English team, she was working with Latestly.

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular