सोशल मीडिया पर एक वीडिया के जरिए दावा किया जा रहा है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का बायकॉट करने की बात कही है. वायरल वीडियो में आदित्यनाथ बोल रहे हैं कि शाहरुख खान कुछ अन्य लोगों की तरह भारत विरोधी स्वर उठा रहे हैं और उन्हें ये याद रखना चाहिए कि अगर देश का बहुसंख्यक समाज उनकी फिल्मों का बहिष्कार कर दे तो वह सड़क पर आ जाएंगे. साथ ही, वीडियो के आखिर में योगी यह तक कह देते हैं कि शाहरुख खान और आतंकवादी हाफिज सईद की भाषा में कोई अंतर नहीं है.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “शाहरुख खान की पठान मूवी ना देखने के लिए बाबा जी का संदेश.ध्यान से सुने लास्ट तक सुने”. इसी कैप्शन के साथ वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शाहरुख खान की ‘पठान’ इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यशराज बैनर की यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है. कुछ दिनों पहले ही ‘पठान’ का जिक्र करते हुए शाहरुख खान ने अपनी एक फोटो भी शेयर की थी. हाल ही में ‘पठान’ के बारे में एक अफवाह भी फैली थी कि शाहरुख ने कहा है कि अगर ‘पठान’ फ्लॉप हुई तो उनका घर बिक जाएगा. अब इसी कड़ी में अब यह दावा किया गया है कि योगी आदित्यनाथ ने ‘पठान’ को ना देखने का संदेश दिया.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें पता चला कि इसे न्यूज एजेंसी ANI ने अपने यूट्यूब पर नवंबर 2015 में अपलोड किया था. यहां जानकारी दी गई है कि योगी ने शाहरुख को लेकर एक बयान 4 नवंबर 2015 को गोरखपुर में दिया था.
बताते चलें कि साल 2015 में शाहरुख खान के असहिष्णुता पर दिए गए एक बयान से विवाद खड़ा हो गया था. शाहरुख ने इस बात का सर्मथन किया था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ रही है. इसके बाद शाहरुख कई भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए थे. इनमें से एक योगी आदित्यनाथ भी थे. शाहरुख की तुलना हाफिद सईद से करने को लेकर योगी का यह बयान सुर्खियों में आ गया था. उस समय योगी यूपी के सीएम नहीं थे.
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया यह वायरल बयान उस समय का है जब ‘पठान’ फिल्म की कोई चर्चा भी नहीं थी. हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली कि योगी ने ‘पठान’ को लेकर ऐसा कुछ बयान दिया हो. अगर ऐसा होता तो इसके बारे खबरें जरूर छपतीं. वायरल वीडियो में भी कहीं पर ‘पठान’ फिल्म का जिक्र नहीं है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि योगी आदित्यनाथ के करीब 7 साल पुराने वीडियो को साझा करते हुए गलत दावा किया गया है कि योगी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का बायकॉट करने की बात कही है.
Result: False Context/False
Our Sources
YouTube video of ANI
Reports of The Indian Express and Hindustan Times
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]