Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडिया के जरिए दावा किया जा रहा है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का बायकॉट करने की बात कही है. वायरल वीडियो में आदित्यनाथ बोल रहे हैं कि शाहरुख खान कुछ अन्य लोगों की तरह भारत विरोधी स्वर उठा रहे हैं और उन्हें ये याद रखना चाहिए कि अगर देश का बहुसंख्यक समाज उनकी फिल्मों का बहिष्कार कर दे तो वह सड़क पर आ जाएंगे. साथ ही, वीडियो के आखिर में योगी यह तक कह देते हैं कि शाहरुख खान और आतंकवादी हाफिज सईद की भाषा में कोई अंतर नहीं है.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “शाहरुख खान की पठान मूवी ना देखने के लिए बाबा जी का संदेश.ध्यान से सुने लास्ट तक सुने”. इसी कैप्शन के साथ वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शाहरुख खान की ‘पठान’ इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यशराज बैनर की यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है. कुछ दिनों पहले ही ‘पठान’ का जिक्र करते हुए शाहरुख खान ने अपनी एक फोटो भी शेयर की थी. हाल ही में ‘पठान’ के बारे में एक अफवाह भी फैली थी कि शाहरुख ने कहा है कि अगर ‘पठान’ फ्लॉप हुई तो उनका घर बिक जाएगा. अब इसी कड़ी में अब यह दावा किया गया है कि योगी आदित्यनाथ ने ‘पठान’ को ना देखने का संदेश दिया.
वायरल वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें पता चला कि इसे न्यूज एजेंसी ANI ने अपने यूट्यूब पर नवंबर 2015 में अपलोड किया था. यहां जानकारी दी गई है कि योगी ने शाहरुख को लेकर एक बयान 4 नवंबर 2015 को गोरखपुर में दिया था.
बताते चलें कि साल 2015 में शाहरुख खान के असहिष्णुता पर दिए गए एक बयान से विवाद खड़ा हो गया था. शाहरुख ने इस बात का सर्मथन किया था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ रही है. इसके बाद शाहरुख कई भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए थे. इनमें से एक योगी आदित्यनाथ भी थे. शाहरुख की तुलना हाफिद सईद से करने को लेकर योगी का यह बयान सुर्खियों में आ गया था. उस समय योगी यूपी के सीएम नहीं थे.
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया यह वायरल बयान उस समय का है जब ‘पठान’ फिल्म की कोई चर्चा भी नहीं थी. हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली कि योगी ने ‘पठान’ को लेकर ऐसा कुछ बयान दिया हो. अगर ऐसा होता तो इसके बारे खबरें जरूर छपतीं. वायरल वीडियो में भी कहीं पर ‘पठान’ फिल्म का जिक्र नहीं है.
इस तरह हमारी पड़ताल में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि योगी आदित्यनाथ के करीब 7 साल पुराने वीडियो को साझा करते हुए गलत दावा किया गया है कि योगी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का बायकॉट करने की बात कही है.
Our Sources
YouTube video of ANI
Reports of The Indian Express and Hindustan Times
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 29, 2025
Vasudha Beri
November 11, 2025
Runjay Kumar
October 9, 2025