Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
योगी आदित्यनाथ जिस गुरूद्वारे में गए, वहां अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई थी.
नहीं, यह तस्वीर मुख्यमंत्री आवास की है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे से शेयर की जा रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक गुरूद्वारे में गए, जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर पहले से ही लगी हुई थी.
हमने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मौजूद मुख्यमंत्री आवास की है, जहां सिख धर्म के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
वायरल तस्वीर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेकते नजर आ रहे हैं, इस दौरान उनके बाएं तरफ मौजूद दीवार पर अखिलेश यादव की फोटो लगी हुई है.
इस तस्वीर को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “कल सीएम योगी गुरुद्वारा गए थे वहां अखिलेश जी की पहले से ही तस्वीर लगी थी. अखिलेश जी की लोकप्रियता का एक प्रतिशत भी योगी कभी लोकप्रिय नहीं हो पाएंगे क्योंकि एकरंगी है और अखिलेश जी को सभी रंग पसंद है”.

गुरूद्वारे में अखिलेश यादव की तस्वीर होने के वायरल दावे की पड़ताल के दौरान हमें सीएम योगी आदित्यनाथ के X अकाउंट से 12 जुलाई, 2025 को किए गए पोस्ट में यह तस्वीर मिली.

तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “जो बोले सो निहाल! सत् श्री अकाल! आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ. श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी संपूर्ण मानवता के लिए एक प्रेरणापुंज हैं”.
जांच में हमें इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो योगी आदित्यनाथ के यूट्यूब अकाउंट से 12 जुलाई 2025 को लाइव किया गया मिला. “श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस के 350 वर्ष पूर्ण होने पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम” टाइटल के साथ मौजूद इस 1 घंटे के वीडियो में हमें कई बार दीवार पर अखिलेश यादव सहित कई अन्य राजनेताओं की तस्वीर देखने को मिली.

इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में भी यह साफ़ कहा कि “मैं आप सब का मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से ह्रदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं”. आप इस हिस्से को करीब 45 मिनट से देख और सुन सकते हैं.

वीडियो को देखने पर हमने यह भी पाया कि 12 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस कार्यक्रम के संयोजक लखनऊ के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नाका हिंडोला के प्रधान डॉ अमरजोत सिंह थे. इसलिए हमने अपनी जांच में डॉ अमरजोत सिंह से संपर्क किया.
उन्होंने हमें बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को लेकर “श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा” लखनऊ के नाका हिंडोला गुरूद्वारे से दिल्ली के गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब तक निकाली गई थी. इसी दौरान इस यात्रा से जुड़ा एक कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर भी आयोजित हुआ था और नाका हिंडोला गुरूद्वारे से श्री गुरू ग्रंथ साहिब के स्वरुप को मुख्यमंत्री आवास पर ले जाया गया था. मुख्यमंत्री आवास पर कार्यक्रम के बाद यह संदेश यात्रा दिल्ली की ओर रवाना हो गई.
इस दौरान उन्होंने हमें यह भी बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास के जिस हॉल में आयोजित हुआ, वहां सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही नहीं, बल्कि आजतक जितने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुए हैं, उन सभी की तस्वीर लगी हुई है.
जांच में हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार डॉ रहीस सिंह से भी संपर्क किया. उन्होंने भी हमें बताया कि “यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास के जिस हॉल में आयोजित हुआ है, वहां सिर्फ अखिलेश यादव ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें लगी हुई हैं.”
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि गुरूद्वारे में अखिलेश यादव की तस्वीर होने का वायरल दावा गलत है. यह तस्वीर लखनऊ में मौजूद मुख्यमंत्री आवास की है, जहां 12 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था.
Our Sources
X Post by Yogi Adityanath on 12th July 2025
Video Streamed by Yogi Adityanath on 12th July 2025
Telephonic Conversation with Dr Amarjot Singh
Telephonic Conversation with Dr Rahees Singh
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
JP Tripathi
December 13, 2025
Salman
December 13, 2025
Runjay Kumar
December 12, 2025