सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भगवा हिजाब के उत्पादन का फैसला किया है, यूपी सरकार का मानना है कि इससे सभी विवाद खत्म हो जाएंगे।
इसे कई यूजर ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
फेसबुक पर भी इस वायरल तस्वीर को शेयर किया गया है।


दरअसल, कर्नाटक में पिछले दिनों ड्रेस कोड का पालन नहीं करने के कारण हिजाब पहनने वाली कुछ छात्राओं को एक विद्यालय में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था, जिसके बाद राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। वहीं, हिजाब के जवाब में कई छात्र भगवा गमछा पहने कॉलेज आने लगे। कर्नाटक के कई हिस्सों में नारेबाज़ी और पत्थरबाज़ी की भी घटनाएं सामने आईं। इस मुद्दे पर देश-विदेश से भी कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं। इसी दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद पर अपनी राय भी जाहिर की। उन्होंने कहा, “भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं। स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।”
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भगवा हिजाब के उत्पादन का फैसला किया है।
Fact check/Verification
इस दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल पोस्ट को ध्यान से देखा। इस दौरान हमें पोस्ट के साथ संलग्न खबर में ‘The Fauxy’ लिखा नज़र आया।

हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें ‘The Fauxy’ नामक वेबसाइट द्वारा 14 फरवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी सरकार ने भगवा हिजाब के उत्पादन शुरू करने का फैसला किया है जिससे दोनों पक्ष के मुद्दों को हल किया जा सकता है।

इस लेख के अंत में लिखा है, “यह एक डेवलपिंग स्टोरी है, इस टॉपिक पर होने वाली किसी भी डेवलपमेंट की रिपोर्ट कवर करने के लिए हमारे अंडरकवर रिपोर्टर हिजाब पहनकर पहले से ही कर्नाटक में तैनात हैं। हम आपको अपडेट देते रहेंगे।”

इससे ये स्पष्ट होता है कि द फॉक्सी नामक वेबसाइट पर ये स्टोरी मज़ाक के लिहाज से लिखी गई थी। पड़ताल के दौरान, हमने द फॉक्सी वेबसाइट के About Us सेक्शन को देखा। वहां पर साफ तौर पर लिखा है, “द फॉक्सी एक व्यंग्य वेब पोर्टल है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री कल्पना पर आधारित हैं। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे द फॉक्सी के लेखों को वास्तविक और सत्य ना समझें।”

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भगवा हिजाब के उत्पादन का फैसला नहीं किया है
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में भगवा हिजाब लाने का फैसला नहीं लिया है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट महज एक व्यंग है।
पड़ताल के दौरान हमने मीडिया रिपोर्टस और यूपी सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को भी खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें संबंधित दावे से जुड़ी कोई भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
बताते चलें, समाचार चैनल आजतक को 17 फरवरी 2022 को दिए एक इंटरव्यू में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लड़कियों के हिजाब पहनने की आजादी को लेकर सवाल किया गया था जिसपर योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोई भी बच्ची अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनती है।
हालांकि, उन्होंने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि उनकी सरकार ने भगवा हिजाब लाने का फैसला किया है।
Newschecker ने इससे पहले भी The Fauxy द्वारा प्रकाशित कई खबरों की पड़ताल की है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में भगवा हिजाब लागू कराने का फैसला किया है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट एक व्यंग है। उसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।
Result: Satire
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]