Fact Check
Fact Check: क्या यूपी सरकार ने गांजा पीने वालों के लिए निकाली वैकेंसी? यहां पढ़ें सच
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि यूपी में गांजा पीने वालों के लिए नौकरी आई है, जिसमें 80 लाख से अधिक तनख्वाह मिलेगी। पोस्ट को शेयर करते हुए यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल समेत कई यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा कि ‘योगीराज में कुछ भी संभव है।’

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘यूपी सरकार गांजा नौकरी’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया, लेकिन हमें कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें यह दावा किया गया हो कि यूपी सरकार ने गांजा पीने वालों के लिए नौकरी निकाली है।
इसके बाद हमने कुछ अन्य कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ‘ABP UNCUT’ के इंस्टाग्राम पेज पर 13 फरवरी 2023 को शेयर किए गए एक वीडियो वीडियो से जानकारी मिली कि जर्मनी की एक कंपनी Cannamedical को ‘कैनबिस सोम्मेलियर’ (Cannabis Sommelier) चाहिए। कंपनी इस पद के लिए 88 लाख रुपये की सैलरी देने को तैयार है।
इसके अलावा, हमें ABP News के आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर 16 फरवरी 2023 को शेयर किया गया एक पोस्ट मिला। इसमें वायरल ग्राफिक्स मौजूद है। पोस्ट के अनुसार, “जर्मनी की एक कंपनी ने गांजा पीने वालों के लिए नौकरी निकाली है। इसके लिए जो सैलरी रखी गई है वो आपके होश उड़ा सकती है. कंपनी इस काम के लिए लगभग 88 लाख रुपये तक देने को तैयार है। Cannamedical को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो कैनाबिस से बने उनके प्रोडक्ट को चख सके।”
पड़ताल के दौरान हमें ‘आजतक’ पर 15 फरवरी 2023 को प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में ‘द सन’ के हवाले से लिखा गया है कि जर्मनी की एक कंपनी को ‘प्रोफेशनल स्मोकर्स’ की जरूरत है। कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस बेचती है और इसके लिए उसे ऐसे लोगों की तलाश है, जो उसके प्रोडक्ट को सूंघे, चेक करे और स्मोक करके उसकी क्वालिटी की जांच करे। कंपनी इसके लिए 88 लाख रुपये सैलरी (सालाना) देने को तैयार है।
यह भी पढ़ें : गाय का दूध 100 रुपए प्रति लीटर मूल्य पर खरीदने की योजना बना रही है हिमाचल प्रदेश सरकार? यहां पढ़ें सच
इसके अलावा, हमने Cannamedical की वेबसाइट को भी खंगाला। वहां दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने प्रोफेशनल स्मोकर के लिए विज्ञापन निकाला था। हालांकि, कंपनी ने लिखा है कि आवेदनों की अधिक संख्या के कारण कंपनी वर्तमान में कैनबिस सोम्मेलियर की स्थिति के लिए कोई और आवेदन स्वीकार करने में असमर्थ है।
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि जर्मनी की कंपनी द्वारा निकाले गए प्रोफेशन स्मोकर्स की जॉब को यूपी सरकार से जोड़कर गलत दावा शेयर किया गया है।
Result: False
Our Sources
Report Published by ‘ABP UNCUT‘ on February 7, 2023
Report Published by ‘ABP News‘ on February 16, 2023
Report Published by ‘AAJ TAK on February 16, 2023
Report Published by ‘The Sun‘ on February 16, 2023
CANNIMEDICAL Website
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in