Crime
बिजली के खंभे में बांधकर युवक की पिटाई करते लोगों का यह वीडियो यूपी का नहीं है
Claim
उत्तर प्रदेश में बिजली के खंभे में बांधकर युवक की पिटाई का वीडियो।
Fact
यह वीडियो बिहार के किशनगंज का है।
बिजली के खंभे में बांधकर युवक की पिटाई करते कुछ लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो के दृश्य विचलित करने वाले हैं। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने एक व्यक्ति कुछ लोगों की मदद से युवक को रस्सी में बांधकर बेरहमी से पीट रहा है। पीड़ित युवक बार-बार लोगों से गुहार लगाता है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। यूपी पुलिस और योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एससी-एसटी पर अत्याचार का बताकर भी शेयर किया जा रहा है। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें।


Fact Check/Verification
खंभे में बांधकर युवक की पिटाई करते लोगों के इस वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 22 अगस्त को दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। बतौर रिपोर्ट, यह वीडियो बिहार के किशनगंज स्थित बहादुरगंज का है, जहां चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने लोहागड़ा हाट निवासी नूर आलम के 18 वर्षीय पुत्र मासूम रजा को बिजली के खंभे में बांधकर बुरी तरह से पीटा। इस मामले में लिखित शिकायत के बाद कई लोगों पर बहादुरगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
पढ़ें- लखनऊ में फरियादी से पैर दबवाते दारोगा का 3 साल पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

खोजने पर हमें प्रभात खबर द्वारा 22 अगस्त को इस वीडियो पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी वीडियो को बिहार के किशनगंज का बताया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें एक एक्स यूजर द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला, जहां यूजर ने वीडियो को किशनगंज का बताकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इस पोस्ट पर किशनगंज पुलिस ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “बहादुरगंज थाना अंतर्गत घटित घटना के संबंध में थाना बहादुरगंज में कांड संख्या 369/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।”

अपराध संख्या के जरिए खोजने पर हमें इस वायरल वीडियो पर दर्ज की गई एफआईआर कॉपी भी प्राप्त हुई। रिपोर्ट देखने पर पता चलता है कि इसमें मोजम, तकी और मोहम्मद इजहार असरफ सहित कुल 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने पुलिस को दिए गए आवेदन में लिखा है, “मैं मासूम रजा उम्र करीब 18 वर्ष पिता मो० नूर आलम साकिन लोहगारा वार्ड नं0-05 थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज का निवासी है। दिनांक 16.08.2025 को समय करीब 11: 00 बजे मुझे झूठा चोरी के आरोप लगाकर 01. मोजम 02. तकी दोनों पिता मुजफ्फर साकिन सरण्डा वार्ड नं0 – 13 थाना बहादुरगंज 03. मो० इजहार असरफ उर्फ ढेडु पिता खतीबुल रहमान उर्फ खतबा साकिन सरण्डा वार्ड नं0-13 थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज 04. विडियो बनाने वाला का नाम नामालूम 05. पीक अप का मालिक तथा चालक जिसका नाम पत्ता नामालूम एवं अन्य 10 से 15 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मुझे रंगदारी पूर्वक हाथ बाँध कर पीकअप पर लादकर सुन-सान सरण्डा गाँव के विमनी भट्टा के पास ले जाकर बिजली के पोल में बाँधकर बेरहमी से जान मारने के नियत से लाठी से मेरे सिर पर और पूरे शरीर पर मार-पीट किया जिससे मुझे अन्दुख्नी चोटे आई मैं बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा था लेकिन कोई नहीं बचाया।”

बिजली के खंभे से बांधकर युवक की पिटाई वाले इस वीडियो के बारे ज्यादा जानकारी के लिए हमने बहादुरगंज पुलिस स्टेशन इंचार्ज संदीप से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो उनके ही थानाक्षेत्र का है, जहां कुछ लोगों ने लोहगारा- वार्ड नंबर 5 के रहने वाले मासूम रजा की पिटाई कर दी थी। इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इस मामले में किसी भी जातीय एंगल से इनकार करते हुए कहा कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि खंभे से बांधकर युवक की पिटाई वाला यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि बिहार के किशनगंज का है। इस मामले में पुलिस ने किसी भी जातीय एंगल से इनकार करते हुए बताया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं।
Sources
Report- Dainik Bhaskar
Kishanganj Police X post
Telephonic Conversation With SHO Bahadurganj PS