Authors
Claim
यह वीडियो ज़ाकिर हुसैन और नुसरत फ़तेह अली खान की जुगलबंदी का है।
Fact
नहीं, इस वीडियो में नुसरत फ़तेह अली खान के साथ ज़ाकिर हुसैन नहीं, बल्कि पाकिस्तानी तबला वादक तारी खान हैं।
सोमवार को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में महान तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया। महान संगीतकार के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना के पोस्ट्स के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा है कि यह वीडियो उस्ताद ज़ाकिर हुसैन और प्रतिष्ठित गायक नुसरत फ़तेह अली खान की जुगलबंदी का है। 28 सेकंड के वीडियो में एक गायक और तबला वादक मंच पर साथ में प्रस्तुति देते नजर आ रहे हैं।
17 दिसंबर 2024 को किये गए एक फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा गया है, “युवा अवस्था में नुसरत फतेह अली खान के साथ युवा जाकिर हुसैन जी की जुगलबंदी (दो प्रतिभाओं का मिलन)…एक अद्भुत, अतुलनीय, भारत देश का एक मोती, कला, अनुभव, विरासत का अंत… ईश्वर आपके परिवार को शक्ति प्रदान करें!”
पढ़ें: कांग्रेस नेता शशि थरूर के पैर में लगी चोट की पुरानी तस्वीर हालिया बताकर वायरल
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। इस दौरान यह क्लिप हमें ‘नुसरत ऑनलाइन ब्लॉग’ वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में नजर आई। ‘नुसरत फतेह अली खान और उस्ताद तारी खान की कुछ अद्भुत जुगलबंदी’ भाग 1′ हेडलाइन के साथ प्रकाशित लेख में वायरल क्लिप के दृश्यों से मिलती तस्वीर भी दी गई है। इस तस्वीर के साथ लिखा है कि यह 1992-1994 के दौरान यूएसए में एनएफएके में नुसरत फतेह अली खान और तारी खान के बीच की अद्भुत जुगलबंदी का दृश्य है।
वायरल क्लिप और लेख में मौजूद तस्वीर के बीच की तुलना को नीचे देखें।
जांच में आगे @DESIblitz यूट्यूब चैनल पर 17 फरवरी, 2017 को “तबला वादक उस्ताद अब्दुल सत्तार तारी खान” कैप्शन के साथ शेयर किए गए वीडियो में भी वायरल क्लिप जैसा दृश्य नजर आया।
जांच में हमने पाया कि इस वीडियो का एक लंबा रंगीन वर्ज़न सालों से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है। पुराने पोस्ट्स में इसे नुसरत फ़तेह अली खान और तारी खान का कॉन्सर्ट बताकर ही शेयर किया गया है। 30 अगस्त, 2019 को फेसबुक पेज @musicalseton द्वारा किये गए पोस्ट में लगभग 4:50 मिनट पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा नजर आता है।
इस वीडियो के शुरुआत में नुसरत फ़तेह अली खान, तबला वादक का परिचय अब्दुल सत्तार तारी के रूप में कराते नजर आते हैं। ज्ञात हो कि अब्दुल सत्तार खान, जिन्हें उस्ताद तारी खान के नाम से भी जाना जाता है, एक पाकिस्तानी तबला वादक और गायक हैं। पोस्ट यहाँ , यहाँ और यहाँ देखे जा सकते हैं ।
पढ़ें: क्या आम्रपाली दुबे ने अपनाया मुस्लिम धर्म? जानें सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल दावा फर्जी है। असल में इस वीडियो में नुसरत फ़तेह अली खान के साथ ज़ाकिर हुसैन नहीं, बल्कि पाकिस्तानी तबला वादक तारी खान हैं।
Result: False
Sources
Article By Nusrat Online Blog, Dated October 15, 2012
YouTube Video By @DESIblitz, Dated February 17, 2017
Facebook Post By @musicalseton, Dated August 30, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z