Claim
क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैण्ड की जीत पर RSS ने मनाई खुशियां।
जीत किसी की-जश्न किसी का-
जीते कही ओर जश्न कही ओर-ये कैसा देश प्रेम है?@priyankagandhi@RSSorg@SatyaHindi@BJP4India@sheena_taj@INCIndiaLive@INCDelhi@ShatruganSinha@HardikPatel_@kanhaiyakumar@Shehla_Rashid@indianmuslim123#WorldCup2019 pic.twitter.com/hmeUeEs9vO
— SHANTANU GANGULY@INCindia (@Shantnu_Ganguly) July 15, 2019
Verification
2019 वर्ल्डकप के महामुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड को हराकर इंग्लैंड ने कप अपने नाम कर लिया। भारत न्यूजीलैण्ड से हारकर पहले ही विश्वकप से बाहर हो गया था ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच दोनों टीमों को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया थी। इंग्लैंड की जीत के बाद सोशल मीडिया में इंडिया टीवी चैनल का एक वीडियो क्लिप चलाकर दावा किया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने इंग्लैंड की जीत का जश्न मनाया।
चूंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह की गतिविधि कम ही की जाती है ऐसे में हमने यह जानने का प्रयास किया कि इस क्लिप की सच्चाई क्या है।
अपनी पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें इस तरह की कोई खबर नहीं मिली। चूंकि वर्ल्ड कप फाइनल का यह मैच कल ही खेला गया था और यह क्लिप इंडिया टीवी द्वारा प्रसारित की गई है तो हमने विभिन्न माध्यमों से इंडिया टीवी के कल के सारे कार्यक्रमों की जानकारी हासिल की लेकिन इन सभी कार्यक्रमों में हमें वायरल क्लिप कहीं नहीं मिली।
अब हमें यह यकीन हो गया कि यह क्लिप कल वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बाद की नहीं है। लेकिन इसकी पूरी जानकारी ना होने की वजह से हमने पड़ताल जारी रखी।
इसी दौरान हमें इसी क्लिप से जुडा 2016 का एक और ट्वीट मिला जिसमे यह दावा किया गया है की यह क्लिप तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा RSS को सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय देने के बाद की है।
EXCLUSIVE: Celebrations outside RSS Headquarters after Manohar Parrikar Credited RSS for Surgical Strikes pic.twitter.com/ZkWEOrn42J
— Joy (@Joydas) October 17, 2016
खोज के दौरान हमें एक और ऐसा ही वायरल दावा मिला जिसके अनुसार संघ कार्यालय में इंग्लैंड की जीत के लिए हवन का आयोजन किया गया लेकिन ट्वीट में प्रयुक्त तस्वीर को देखने पर साफ़ पता चलता है कि तस्वीर को फोटोशॉप की सहायता से बनाया गया है तथा किसी भी स्थानीय या राष्ट्रीय मीडिया में इस तरह की खबर का कोई जिक्र नहीं है।
क्या बे अब हम हमारे पूर्वज आतंकवादी गोडसे , आतंकवादी सावरकर के बाप-दादाओं की ख़ुशी में शामिल भी नहीं हो सकते pic.twitter.com/b63QTNQwGo
— Abu #UST (@ustt_Ab) July 15, 2019
क्लिप को लेकर किए गए अनेक दावों की वजह से हम किसी निर्णय पर पहुँचने से पहले इस क्लिप की पूरी जानकारी हासिल करना चाहते थे। इसी क्रम में वीडियो के थंबनेल के माध्यम से हमें आजतक की वेबसाइट पर एक ऐसी ही क्लिप मिली जिसमे इसके कुछ अंश मौजूद थे। यह क्लिप साल 2015 की है। क्लिप में दी गई जानकारी से हमें पता चला कि नागपुर में संघ के शिक्षा वर्ग की तीसरी सालगिरह पर स्वयंसेवकों द्वारा मनाए गए जश्न की ये तस्वीर है।
बारीकी से खोजने पर इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर हमें यह क्लिप मिल गई। इस वीडियो क्लिप से यह साफ़ हो गया कि यह क्लिप 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के बाद की नहीं बल्कि 2015 में RSS के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाक़ात से पहले की है।
Tools Used
- InVID
- Twitter Advanced Search
- Google Keywords
- YouTube
- Reverse Image Search
Result- False