Claim-
लीजिये सुनिए हैदराबाद रेप पीड़ित के रेपिस्ट और खूनी मादरज़ात मुहम्मद पाशा की चीखें, . मन तो नही मानेगा लेकिन थोड़ा सुकून जरूर मिल जाएगा !!
Verification–
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का वीडियो बड़ी तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक जमीन को ज़मीन पर बैठे देखा जा सकता है जिसे कुछ पुलिसकर्मी पीटते हुए नज़र आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि युवक हैदराबाद रेप पीड़ित का आरोपी महोम्मद पासा है, जिसे सरेआम हैदराबाद पुलिस पीट रही है। वीडियो में दिख रहे युवक को देखने पर हमें इसके मोहम्मद पासा न होने का अंदेशा हुआ जहां से हमारी पड़ताल आरम्भ हुई। सबसे पहले हमने गूगल पर मोहम्मद पासा की तस्वीरों को खंगाला। खोज में हमें सबसे पहले
opindia की वेबसाइट में प्रकाशित एक लेख में हैदराबाद रपे के सभी अभियुक्तों की तस्वीर प्राप्त हुई।
इन तस्वीरों में दिख रहे किसी भी आरोपी की तस्वीर वीडियो वाले युवक से मेल नहीं खाती थी। इसलिए हमने वीडियो की जाँच के लिए गूगल पर और खोजा। जहां सबसे पहले हमें Sakshi TV नामक यूट्यूब चैनल पर 26 नवंबर 2019 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो प्राप्त हुआ।
वीडियो के शीर्षक ‘Rape Attempt On Ten Year Old Girl | Kalikiri | Chittoor District’ लिखा हुआ था। अंग्रेजी के इन शब्दों को हमने गूगल पर टाइप कर के खोजा।
इस दौराब आज तक की
वेबसाइट पर हमें वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जहां से हमें वीडियो की पूरी जानकारी प्राप्त हुई।
दरअसल वीडियो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से है। वीडियो में मार खाने वाला युवक एक 10 वर्षीय बालिका के रेप का आरोपी है जिसे पहले गाँव वालो ने मारा और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद हिरासत से भागने का प्रयास करने पर पुलिस ने भी पीटा था।
newschecker.in टीम की पड़ताल में वायरल वीडियो में दिखने वाले को हैदराबाद की पीड़ित का आरोपी बताने वाला दावा भ्रामक साबित हुआ।
Tools Used
Result- Misleading