Claim-
हर कॉलोनी में मोहल्ला क्लिनिक खोलकर नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्पतालों को बर्बाद करना चाहते है केजरीवाल :मनोज तिवारी
Verifiocation-
सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर ने आजतक की वेबसाइट के एक स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “क्या मूर्ख आदमी है।”
स्क्रीनशॉट में बीजेपी के दिल्ली से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की तस्वीर के साथ एक खबर प्रकाशित हुई है। खबर में मनोज तिवारी की तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि उन्होंने दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लिनिक वाली योजना की निंदा करते हुए इसकी वजह से निजी अस्पतालों पर संकट आने की बात की है।
ट्विटर पर उपरोक्त खबर को हज़ारों लोगों ने शेयर किया है। वायरल स्क्रीनशॉट की प्रमाणिकता जाँचने के लिए गूगल खंगाला। खोज के दौरान पता चला कि वायरल खबर को कई फेसबुक यूज़र ने भी शेयर किया है।
इसके अलावा हमें वायरल खबर अन्य किसी भी विश्वसनीय समाचार माध्यम पर प्राप्त नहीं हुई।
स्क्रीनशॉट में वायरल हो रही तस्वीर के माध्यम से खबर को खंगालना आरम्भ किया। लेकिन हमें तस्वीर से भी कोई सटीक परिणाम प्राप्त नहीं हुए।
इन सब तथ्यों को खंगलने के बाद हमने अंततः हमने कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से आजतक की वेबसाइट पर खबर को खोजना आरम्भ किया।
Tools used
Result-False