Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim
भारतीय सेना के जवानों ने मानवता की सारी हदें पार कर दी। भारत सच में हिंदू आतंकवादी राज्य बन गया है।
Verification
सोशल मीडिया में सेना के जवानों द्वारा एक लाश के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स को मारकर एक जवान उसके पेट में कई बार चाकू घोंपता है। वहीं उसका बेहरमी से गला काटते दिखाई देता है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है मानवता की सारी हदें पार करने वाला जवान भारतीय सेना का है। भारत की सेना के जवानों की करतूत देख कर लग रहा है कि भारत सच में एक हिंदू आंतकवादी राज्य बन गया है।
■■Bloody Indian soldiers have crossed all the limits of humanity . It has without any doubt become Hindu terrorist state. Delhi legislator Amanat ullah Khan ki is video ne 30 sec main puri duniya ko chounka diya, dekhne k baad apneh payaron se share karna #ImranKhan #COAS pic.twitter.com/bFGlx1uUuq
— Javaid IK Kayani-Veteran Officer of Pakistan (@ExArmyVeteran) August 19, 2019
ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली केअमानतुल्ला खान की इस वीडियो ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। वहीं इस ट्वीट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को और भारतीय आर्मी प्रमुख को भी टैग किया है।
हमें आर्मी के यूनिफाॅर्म को लेकर शक था इसलिए पड़ताल आगे बढ़ाई। इस वीडियो में कुछ स्क्रीन शाॅट्स निकाले और गूगल किया। इस दौरान हमें एक ब्लाॅग में इसकी एक तस्वीर देखने को मिली।

ब्लाॅग में लिखी भाषा समझ में नहीं आ रही थी इसलिए गूगल ट्रांसलेट की मदद ली। इससे पता चला कि यह ब्लाॅग सात साल पुराना यानि साल 2012 में लिखा गया है। इसमें बताया गया है कि यह सैनिक सीरिया के शबीहा की गुप्त पुलिस है। वहीं खोज के दौरान इसी तरह के कई रिजल्ट सामने आए।

बारीकी से पड़ताल के दौरान हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला जिसे साल 2012 में अपलोड किया गया था।
हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो सात साल पुराना है और सीरिया से है। ओरिजनल वीडियो की भाषा बदलकर उसे भारतीय जवानों के नाम से वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो के माध्यम से भ्रामकता पैदा कर भारतीय सेना को बदनाम करने की साजिश हो रही है।
Tools Used
Result
False
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022