Authors
Claim
सोशल मीडिया पर दिल दहलाने वाला एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। वीडियो में कुछ छात्र एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।
पता नही वीडियो कहाँ की है और इतने लड़के इक्कठे होकर एक निहथे पर जानलेवा हमला कर रहे हैं
पता नही ये बच गया है या मर गया जिसकी वीडियो मुझ तक पहुँची है आपसे भी निवेदन इसे शेयर करे ताकि सच्चाई का पता चल सके सरकार और कानून से उमीद करते है ऐसे उपद्रवियों का पता लगाए#MobLynching#India pic.twitter.com/nB7NVGKNNh— Sajid Qureshi (@nawabsm) July 21, 2019
Verification
कुछ युवकों द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
मोदी राज में सबसे ज्यादा दलितों पर जुलम किए जा रहे हैं। दलितों को जिंदा जला दिया कानून व्यवस्था चौपट। जिस भी भाई ने यह वीडियो शेयर नहीं किया ना, तो थू है उसकी जिंदगी पर और मैं समझता हूं मेरे हिसाब से इस से घटिया इंसान और कोई नहीं होगा। यह भारत देश है यहां पर गरीबों की नहीं सुनी pic.twitter.com/mPlk9d7x4B
— Kamaljeet Singh Jaswal (@k7a7m7a7l) July 20, 2019
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता कि एक युवक जमीन पर गिरा हुआ है और कुछ युवक उसे घेरकर लाठी-डंडो से पीट रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर, फेसबुक और Whatsapp पर लगातार शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो को खंगाला तो YouTube पर एक वीडियो मिला जिसने वायरल वीडियो की तह तक जाने में मदद की। सोशल मीडिया पर वीडियो को केंद्रीय विद्यालय का बताया जा रहा है जबकि वायरल हो रहा वीडियो अनंतपुर आर्ट्स कॉलेज का है।
खोज के दौरान ही हमें etv भारत का एक वीडियो मिला। वीडियो में SDPO वीरा राघव रेड्डी की ओर से बताया गया कि कॉलेज के कुछ छात्रों ने एक युवक को कॉलेज के अंदर बेरहमी से पीटा है। घायल युवक कॉलेज का छात्र नहीं बल्कि आए दिन एक लड़की के चक्कर में कॉलेज के चक्कर काटता था। SDPO ने यह भी बताया कि यह मारपीट आपसी विवाद की वजह से हुई और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ये वीडियो 29 जून 2019 को डाला गया था।
हमारी पड़ताल ने इस वीडियो को गलत पाया। यह वीडियो केंद्रीय विद्यालय की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुर आर्ट्स कॉलेज की है।
Tools Used
- Youtube
- Google Reverse Image
Result- False