Authors
Claim:
‘दिल को छू लेने वाली तस्वीर’ #Pray for Australia
Nirmal Regmi
Heart touching picture #pray for australia
Verification:
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कई दिनों से जंगल की आग को बुझाने का रेसक्यू ऑपरेशन भी जारी है। 4 महीने से जारी इस आग में करीब 50 करोड़ पशु-पक्षी जलकर मर चुके हैं और कई जानवर तो गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। आग का सबसे बुरा प्रभाव कोआला (जानवर की प्रजाति) पर पड़ा है। न्यू साउथ वेल्स के मध्य-उत्तरी इलाके में सबसे अधिक कोआला रहते हैं। जबकि माना यह जा रहा है कि इस आग के चलते कोयाला की आबादी घटकर आधी हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की चपेट में आने के बाद से सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है। फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक महिला कंगारू को गले लगाते हुए नज़र आ रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ‘दिल को छू लेने वाली तस्वीर’ #Pray for Australia
God! This broke my heart. #PrayForAustralia pic.twitter.com/7mKwbhZZ0e
— شاکر (@Shakir094) January 6, 2020
This is so heartbreaking to watch! No words can describe the pain behind this pictures! #PrayForAustralia #AustraliaOnFire #australiafire pic.twitter.com/5UTkTozXpu
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) January 6, 2020
Almost 15 million hectares burnt, 1400 homes destroyed & 500 million animals have been killed by bushfires in Australia so far. Nature cries. It may not be our continent but it’s our Planet. Sending prayers, hope, love, positivity. ❤️#PrayForAustralia pic.twitter.com/TNSERmMYtx
— HayMax Australia (@HayMaxAustralia) January 6, 2020
कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें the dodo और Bored Panda का लेख मिला। लेख से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को 3 साल पुराना यानि 10 जुन, 2016 का पाया है। यह उस दौरान की तस्वीर है जब कंगारू अबीगैल से गले मिल रहा था। दरअसल अबीगैल ने इस कंगारू का रेस्क्यू कर उसे पाल कर बड़ा किया है। उन्होंने इस कंगारू का रेस्क्सू 5 महीने का था तब किया और उसे पाल-पोसकर बड़ा किया है। वह हर दिन अपने करैक्टरों को यह बताती हैं कि बड़े पैमाने पर स्नॉगल देकर वह कितना आभारी महसूस करती हैं।
फेसबुक खंगालने पर हमें The Kangaroo Sanctuary Alice Springs नामक पेज मिला। जहां पर कंगारू रेस्क्यू से संबंधित कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की गई प्राप्त हुई।
Rescued Kangaroo Starts Off Each Day With A Hug
The affectionate 10 year old was only just a baby when she was rescued as an orphan and hand raised by the caring staff at Australia’s Kangaroo Sanctuary Alice Springs. Clearly though, in all the time that’s passed since then, she hasn’t lost her sense of gratitude.
Rescued Kangaroo Hugs Her Rescuers Every Day, And The Internet Can’t Handle It
Meet Abigail the hugging kangaroo who is probably the most affectionate rescued animal in the world. Everyday she lets her caretakers know how grateful she feels by giving them massive snuggles. When she arrived at the Kangaroo Sanctuary Alice Springs, she was just a 5-month-old baby.
हमारी पड़ताल में हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑस्ट्रेलिया के जंगल की तस्वीर को पुराना पाया है। दरअसल 3 साल पुरानी तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Tools Used:
Google Keywords Search
Facebook Search
Result: Old Image
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)