शनिवार, नवम्बर 2, 2024
शनिवार, नवम्बर 2, 2024

होमहिंदीडोरिएन तूफान के नाम पर शेयर किया जा रहा है एनिमेटिड वीडियो

डोरिएन तूफान के नाम पर शेयर किया जा रहा है एनिमेटिड वीडियो

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim

फ्लोरिडा के तट पर तूफान डोरिएन का दृश्य

 

from the coasts of Florida. pic.twitter.com/1CgHofJ2LG

— Physics-astronomy.org (@OrgPhysics) September 6, 2019

 

 

Verification

Physics-astronomy.org नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे अब तक 36 हजार से ज्यादा लोग लाइक और 17 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं।

 

 

 

 

 

Google की मदद से पता चला कि ये वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है।

 

 

वीडियो को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि इस पूरे वीडियो में बादल के अलावा कुछ भी हलचल नहीं है यहां तक कि समंदर का पानी भी बिल्कुल स्थिर है। इसी वजह से हमनें इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाल कर इसे अलगअलग सर्च इंजन पर ढूंढना शुरू किया।

 

 

यही वीडियो मियामी का बताकर जुलाई में भी शेयर किया जा चुका है

 

 

☁️ pic.twitter.com/KtVgM0B4Vg

— Amazing Nature (@Naturesdiy) July 8, 2019

 

इससे ये तो साफ हो गया कि ये वीडियो हाल ही में आए तूफान डोरिएन का नहीं है। इस वीडियो से मिलती तस्वीर अप्रैल में भी कई जगह डाली गई थी

 

 

कई टूल्स की मदद से हम इंस्टाग्राम की उस प्रोफाइल पर जा पहुंचे जहां इस वीडियो को डाला गया था।

 

. . . #theglitch #plotaverse #creativeoptic #all2epic #theuniversalart #leagueoflenses #nyc_explorers #MillionDollarVisuals #enter_imagination #shotzdelight #gramslayers #thecreativeshots #edit_grams #thecreativers #clickimagine #fxcreatives #manipulationteam #igcreative_editz #thegraphicspr0ject #XceptionalEdits #artofvisuals #visualambassadors #art #InfiniteArtDesign #nature #manipulation #digitalcontentors @natures @natgeo @earth @earthofficial

A post shared by TheGlitch (@theglitch.og) on May 18, 2019 at 8:24am PDT

 

 

theglitch.og नाम की ये इंस्टाग्राम प्रोफाइल इल्यूशन पैदा करने के लिए एनिमेटिड वीडियो बनाती है। इस वीडियो के कैप्शन में तस्वीर का श्रेय Shavnore को दिया है और वीडियो में एनिमेशन The Glitch द्वारा बनाई गई है।

 

 

 

Brent Shavnore ने ये फोटोशॉप्ड तस्वीर 12 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर डाली थी जिसे बाद में The Glitch ने एनिमेट किया। 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

“The world outside had it’s own rules, and those rules were not human.” Michel Houellebecq

A post shared by Bʀᴇɴᴛ Sʜᴀᴠɴᴏʀᴇ (@shavnore) on Apr 12, 2019 at 9:14am PDT

 

डोरिएन तूफान के नाम पर ही ऐसा ही एक और एडिटेड वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है।

 

from the coasts of Florida. pic.twitter.com/TOevnQGx1K

— Karolina (@KarOoOliin) September 6, 2019

 

 

from the coasts of Florida. pic.twitter.com/LOr9o5eneI

— Science And Nature (@InterestingSci1) September 6, 2019

 

 

इन वीडियो एडिट किए गए हैं और इनमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं हैं, ये केवल भ्रम फैलाने के लिए शेयर किए जा रहे हैं।

 

Tools Used

  • Google Reverse Image Search
  • Yandex
  • TinEye
  • InVID

 

Result: Fake

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular