शनिवार, सितम्बर 14, 2024
शनिवार, सितम्बर 14, 2024

होमहिंदीयूपी नहीं है भारत में सबसे मंहगी बिजली देने वाला राज्य, वायरल...

यूपी नहीं है भारत में सबसे मंहगी बिजली देने वाला राज्य, वायरल हुआ भ्रामक दावा

Claim

उत्तर प्रदेश बना पूरे भारत में सबसे महंगी बिजली देने वाला राज्य

Verification

यूपी सरकार के बिजली महंगी करने के फैसले के बाद से ही, राज्य सरकार की आलोचना हो रही है। इसी बीच दावा किया गया है कि इस फैसले के बाद से उत्तर प्रदेश देश का सबसे महंगी बिजली देने वाला राज्य बन गया है। 

बिजली के दामों में बढ़ोतरी के बाद क्या वाकई उत्तर प्रदेश देश का सबसे महंगी बिजली देना वाला राज्य बन गया है? इसकी जानकारी के लिए हमनें देश के अलग-अलग राज्यों में बिजली की कीमत पता लगाने की कोशिश की। Times of India के लेख के मुताबिक दिल्ली, रांची और चंडीगढ़ में बिजली की कीमत सबसे कम हैं वहीं महाराष्ट्र बिजली के मामले में सबसे महंगा राज्य है।

उत्तर प्रदेश में बिजली के दामों में 7.41% की बढ़ोतरी की गई है, वहीं इस बढ़ोतरी के बाद भी यूपी में मिलने वाली बिजली के दाम कई राज्यों से अभी भी कम है।

देश के बाकी राज्यों में बिजली की दरों के बारे में ज्यादा जानकारी आप यहां से ले सकते हैं। 

Tools Used

  • Google Search

Result: False

Most Popular