शुक्रवार, सितम्बर 13, 2024
शुक्रवार, सितम्बर 13, 2024

होमहिंदीसोशल मीडिया में फिर से वायरल हुआ फारूक अब्दुल्ला के डांस का...

सोशल मीडिया में फिर से वायरल हुआ फारूक अब्दुल्ला के डांस का वीडियो

Claim

जबरन बुरखा, सिनेमा मनोरंजन को हराम बता कर खुद का जीवन आनंद से जी रहे अब्दुल्ला और महबूबा से कश्मीर को आज़ादी चाहिए।

Verification

अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का नया रुप सामने आया है जिसको सोशल मीडिया पर गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।

ट्विटर पर एक यूजर ने फारूक अबदुल्ला के वीडियो को इस दावे के साश शेयर किया “मांगे आजादी” अबदुल्ला और मुफ्ती से!! झूठी बातें कर कश्मीरी नौजवानों को गुमराह कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ा करते शर्म नहीं आती इनके!! जबरन बुरखा, सिनेमा मनोरंजन को हराम बताकर खुद का जीवन आनंद से जी रहे हैं!! कुरान में किसी महिला को नाचते देखना हराम है”।

पड़ताल के दौरान हमें  ABP News का एक वीडियो मिला जिससे हमें यह जानकारी मिली कि फारूक अबदुल्ला का यह वीडियो 2 साल पुराना यानी 2017 का है। वहीं वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फारूक अबदुल्ला एक डांस पार्टी में हैं जहां वे बॉलीवुड गाने पर मस्त होकर नाच रहे हैं। यह डांस पार्टी 2017 में दुबई में हुई थी।

इसके साथ फारूक अबदुल्ला के डांस का वीडियो YouTube पर अलग-अलग यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अबदुल्ला का ऐसा वीडियो सामने आ चुका है।

Tools Used

  • Google Reverse Image
  • InVID
  • YouTube

Result- Misleading

Most Popular