गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024

होमहिंदीकश्मीर में जानवरों की हत्या को लेकर Mirror Now का फेक स्क्रीनशॉट...

कश्मीर में जानवरों की हत्या को लेकर Mirror Now का फेक स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

Claim

भारत सरकार ने कश्मीर में जानवरों की हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया है

Verification

सोशल मीडिया पर वायरल अंग्रेजी न्यूज़ चैनल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है इस स्क्रीनशॉट में नीचे एक बैंड में लिखा गया है कि No One Can Slaughter Animals Now यानि अब कोई जानवरों की हत्या नहीं कर सकेगा। तस्वीर को शेयर करने के साथ ही कहा जा रहा है कि भारत सरकार अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद कश्मीरियों पर कानून थोप रही है

वायरल तस्वीर को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे कि इस पोस्ट में न्यूज़ चैनल की तस्वीर से टिकर गायब है, टिकर वो बैंड होता है जिसपर खबरें और विज्ञापन निरंतर चलते रहते हैं। जिसे हर न्यूज़ चैनल पर पाया जाता है। आप नीचे Mirror Now की तस्वीर और वायरल तस्वीर को ध्यान से देख सकते हैं और दोनों में अंतर साफ दिख रहा है।

 

वहीं इसके बाद हमें Mirror Now की एडिटर Faye DSouza का एक ट्वीट मिला जिसने वायरल तस्वीर के बारे में सही जानकारी दी कि ट्विटर पर शेयर की जा रही तस्वीर में कोई सच्चाई नहीं है और यह फोटोशॉप्ड तस्वीर है।

Mirror Now के इस वायरल स्क्रीनशॉट को Shehla Rashid ने भी ट्वीट किया था हालांकि बाद में उन्होंने माना कि यह तस्वीर फोटोशॉप्ड है।

लोगों को भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया पर Mirror Now की फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर की जा रही है।

Tools Used

  • Google Reverse Image Search
  • Twitter Advanced Search

Result: Fake

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular