Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim:
राहुल गांधी के साथ ये वही जिहादिन है जो कल सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे दंगाई को बचा रही थी और भद्दी-भद्दी गालियां दे रही थी। राहुल के साथ इसका फोटो देखकर एक बात साफ हो गई है कि ये दंगे पूर्ण रूप से सुनियोजित तरीके से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत से हुआ है। आज पूरा देश देख रहा है कि कितने गद्दार भरे पड़े हैं हमारे बीच में।
Verification:
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी और उसके आस-पास के ईलाकों में रविवार को हिंसक झड़प हुई थी। जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के पास न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी में पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। इसमें प्रदर्शनकारियों ने 2 पुलिस वाहनों और 4 डीटीसी बसों को आग लगी दी थी। इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर हर जगह जामिया के छात्रों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें एक लड़की की तस्वीर भी तेजी से शेयर हो रही है। वायरल तस्वीर में नज़र आ रही छात्रा अपना और अपने दोस्तों का बचाव कर रही है।
इस हिंसक झड़प के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो गई। वायरल तस्वीर में राहुल गांधी एक मुस्लिम लड़की के साथ नज़र आ रहे हैं। फेसबुक और ट्विटर पर वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ यह वही जिहादिन है जो कल सुरक्षाबलों पर पथराव कर दंगा मचा रही थी।
देखा जा सकता है कि फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा वायरल तस्वीर को शेयर किया जा रहा है।
ये लडकी हर दंगे वाली जगह मे पाई जाती है और ये राहुल गांधी के बहुत करीब है। इससे स्पष्ट है कि राहुल गांधी कांग्रेस का पूर्ण समर्थन है दंगा और बस जलाने में दिल्ली मे कांग्रेस का शांतिदूत विधायक भी जामिया आन्दोलन में गिरफ्तार हुआ तो दंगे कौन करवा रहा।
देशवासियों देखें pic.twitter.com/mnz7qKlnsD— Pradeep Shukla (@Pradeep28950055) December 17, 2019
Kaloo 3k ki hosting aur 999 ka domain le kar revolution ki hote …..@varnishant @sardanarohit @anjanaomkashyap @AMISHDEVGAN @AmanChopra_ @sambitswaraj @gauravbh
जामिया मिल्लिया इस्लामियां की लड़कियों की हकीकत
ये #आएशा_रेनन है जो #राहुल_गांधी की बेहद करीबी #आतंकवादियों pic.twitter.com/NDxb09ORLK— सबका साथ, विकास और विस्वास ! (@SukhpalsInc) December 18, 2019
राहुल के साथ इसका फ़ोटो देखकर एक बात साफ हो गई कि ये दंगे पूर्ण रूप से सुनियोजित तरीके से कोंग्रेस ओर आप पार्टी ने करवाये है!
जामिया की लड़कियों की यह असलियत है कि ये राहुल गांधी की नजदीकी हैं और आतंकवादियों की समर्थक हैं, PFI की सदस्य हैं और इनका उद्देश्य देश भर में आग लगाना है pic.twitter.com/8JpzfYGhA2— Dr.Virendra Pratap Singh (@Virendr07330166) December 18, 2019
देखो देशवाशियों राहुल गांधी के केरल से यह लडकी सिर्फ दंगा फैलाने आई है..यह जामिया यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट नहीं है।
अब क्या राहुल गांधी भेजते हैं दंगाइयों को pic.twitter.com/ozbUusiJru— Annu Sharma (@Annusharma21) December 17, 2019
कुछ कीवर्ड्स और टूल्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही राहुल गांधी की तस्वीर को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें News18 और जनसत्ता का लेख मिला। लेख पढ़ने के बाद हमने जाना कि वायरल तस्वीर में राहुल के साथ नज़र आ रही छात्रा का जामिया यूनिवर्सिटी से कोई ताल्लुक नहीं है। यह तस्वीर उस दौरान की है जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड गए थे। मौके पर मौजूद एक छात्रा ने कांग्रेस नेता का भाषण मलयालम में अनुवाद किया था। जिसके बाद से करुवराक्कुंडु के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा फातिमा सफा सुर्खियों का विषय बन गईं हैं।
राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल खंगालने पर हमने पाया कि कांग्रेस नेता ने अपने आधिकारिक हैंडल से भी फातिमा सफा का अनुवाद वाला वीडियो शेयर किया है।
The Spirit of Kerala in action! pic.twitter.com/wt6KCdRfK4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2019
YouTube पर कांग्रेस का आधिकारिक चैनल खंगालने पर हमें राहुल गांधी द्वारा 5 दिसंबर, 2019 को केरल में की गई रैली का वीडियो मिला। इस पूरे वीडियो को देखने पर वायरल तस्वीर की सच्चाई को देखा जा सकता है।
अब बात करते हैं जामिया के हिंसक झड़प में वायरल हो रही छात्रा की तस्वीर के बारे में जो कि सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रही है। जामिया छात्रों द्वारा प्रदर्शन में नज़र आ रही छात्रा का नाम आयशा रेन्ना है। पत्रकार बरखा दत्त ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आयशा रेन्ना के साथ कुछ तस्वीरें साझा की जिसको यहां देखा जा सकता है।
In a viral video from #Jamia we saw two young women save a male friend from police lathis by giving him cover. We also saw the same women standing atop a roof raising hands in another viral image. I meet Ladeeda Farzana & Ayesha Renna, sheroes of Jamia & Shaheen whom they saved pic.twitter.com/q8qfvIDMFT
— barkha dutt (@BDUTT) December 16, 2019
हमारी पड़ताल में हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही राहुल गांधी की तस्वीर को केरल के वायनाड का पाया है। तस्वीर में नज़र आ रही छात्रा का जामिया के हिसंक झड़प से कोई ताल्लुक नहीं है। लोगों को भ्रमित करने के लिए राहुल गांधी के साथ नज़र आ रही छात्रा की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Tools Used:
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022